Nimrit Ahluwalia के बाहर होते ही खुशी से झूमे सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- 'मंडली का एक और विकेट गिरा..'

Nimrit kaur ahluwalia eviction before the Bigg Boss 16 grand finale: जैसे कि हम जानते हैं सुंबुल तौकीर खान के बाद मंडली की ही सदस्य निमृत कौर आहलूवालिया बाहर हुई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स बेहद खुश हैं तो कुछ बिग बॉस को पक्षपाती बता रहे हैं।

Nimrit kaur ahluwalia

nimrit kaur ahluwalia bigg boss 16 eviction: बिग बॉस 16 का फिनाले वीक शुरू हो गया है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन सीजन 16 का विनर बनेगा। फिलहाल शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, अर्चना गौतम, निमृत कौर आहलूवालिया और एमसी स्टेन, बिग बॉस 16 में बचे हुए हैं। अब इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस में फिनाले से पहले मीड विक एविक्शन होगा और इसमें निमृत कौर आहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बिग बॉस से बाहर हो गई हैं।

संबंधित खबरें

जी हां, ग्रैंड फिनाले से पहले निमृत को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और ये खबर सुनकर सभी शॉक्ड रह गए हैं। बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले के इतना करीब आकर निमृत कौर को लाइव ऑडियंस वोटिंग के आधार पर एविक्ट होना पड़ेगा। उन्हें सबसे कम वोट मिलेंगे। इसी के साथ प्रियंका, शिव, एमसी स्टेन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम टॉप पांच में पहुंच जाएंगे। अब सोशल मीडिया पर निमृत कौर आहलूवालिया के बाहर होते ही बिग बॉस के फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि निमृत का बाहर होना बनता है, वो शो में कुछ कर भी नहीं रही थीं।

संबंधित खबरें

जैसे कि हम जानते हैं सुंबुल तौकीर खान के बाद मंडली की ही सदस्य निमृत कौर आहलूवालिया बाहर हुई हैं। इससे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स बेहद खुश हैं तो कुछ बिग बॉस को पक्षपाती बता रहे हैं। क्योंकि निमृत कौर आहलूवालिया को टिकट की फिनाले सबसे पहले मिला था, ऐसे में किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो बाहर हो जाएंगी। वहीं प्रियंका चाहर चौधरी के फैन्स से बीच भी खुशी की लहर दौड़ गई है। उनका कहना है कि अब प्रियंका को विनर बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed