Bigg Boss 16: निमृत कौर अहलूवालिया को आया एंजाइटी अटैक, अर्चना गौतम के साथ हुई गंदी लड़ाई

nimrit kaur ahluwalia anxiety attack : बिग बॉस-16 का जब से ये नया प्रोमो वायरल हुआ है, निमृत कौर अहलूवालिया का बड़े पैमाने पर मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह इंजाइटी फेवर लेने का समय है। वैसे इससे पहले भी निमृत अपना आपा खो बैठी थीं।

Nimrit Kaur Ahluwalia

Nimrit Kaur Ahluwalia

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

nimrit kaur ahluwalia and archana gautam dirty fight: बिग बॉस 16 में काफी उथल-पुथल मची हुई है। शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। अब रियलिटी शो में अर्चना गौतम के साथ निमृत कौर अहलूवालिया की खतरनाक लड़ाई देखने को मिली। ये लड़ाई इतनी गंदी थी कि निमृत को लगभग एंजाइटी अटैक ही आ गया था। नए प्रोमो में, हमने देखा कि कैसे निमृत ने अर्चना के साथ लड़ाई के दौरान अपना आपा खो दिया और पागलों की तरह चिल्लाती नजर आईं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्चना, निमृत को जितना चाहे चिल्लाने के लिए कहती है और बाद में निमृत उसे पागल लड़की कहती है, अपना आपा खो देती है। निमृत यहां तक कि अर्चना के चेहरे पर थप्पड़ मारने की भी बात कहती हैं। इस दौरान शालीन भनोट उन्हें शांत करते नजर आ रहे हैं। इस गंदी लड़ाई के पीछे की वजह आज के एपिसोड में दिखाई जाएगी। हालांकि शो में दर्शकों को अर्चना और निमृत के बीच काफी अच्छी तरह से बॉन्डिंग शेयर करते हुए देखने को मिली है। अब ऐसे में प्रशंसक सोच रहे हैं कि आखिर क्या गलत हुआ है?

बिग बॉस-16 का जब से ये नया प्रोमो वायरल हुआ है, निमृत कौर अहलूवालिया का बड़े पैमाने पर मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि यह इंजाइटी फेवर लेने का समय है। बिग बॉस 16 शो की शुरुआत में अर्चना ने निमृत को बेकार करार दिया था और अर्चना के प्रशंसकों का कहना है कि उन्हें पता था कि निमृत क्या है और अब सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं और इसलिए वो एंजाइटी कार्ड खेल रही हैं। हमें आश्चर्य होता है कि मानसिक बीमारी को अभी तक मजाक के रूप में क्यों लिया जाता है?

वैसे ये पहली बार नहीं हैं। इससे पहले भी जब शालीन भनोट के साथ निमृत कौर अहलूवालिया गंदी लड़ाई हुई थी, तब भी एक्ट्रेस को पैनिक अटैक आ गया था। तब भी निमृत अपना आपा खो बैठी थीं। निमृत और शालीन के बीच बहुत गंदी लड़ाई हो गई थी। इस दौरान सभी घरवाले बीच-बचाव करते नजर आए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited