MC Stan के कॉन्सर्ट में निमृत ने चुराकर पहने प्रियंका चहर के कपड़े, फैंस ने कर दिया ट्रोल

बिग बॉस 16 के घर में अपनी कैटफाइट्स के लिए मशहूर निमृत कौर और प्रियंका चहर अक्सर अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। निमृत पर अक्सर प्रियंका का फैशन सेंस और स्टाइल चोरी करने का आरोप लगता रहता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुए MC Stan के कॉन्सर्ट में भी ऐसा ही कुछ हुआ, जिसके बाद ट्रोलर्स ने निमृत का जमकर मजाक उड़ाया है।

nimrit kaur trolled

Bigg Boss 16: इंडस्ट्री के उभरते सितारों की लिस्ट में शूमार प्रियंका चहर चौधरी और निमृत कौर अहलूवालिया अक्सर एक दूसरे से भिड़ती नजर आती हैं। बीग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी दोनों की कैटफाइट्स सुर्खियों में छाई रहती है। निमृत और प्रियंका दोनों ही पार्टीज और इवेंट्स में अपने फैशन और कपड़ो को लेकर चर्चा का विषय बनी हैं। हालांकि छोटी सरदारनी फेम निमृत पर अक्सर प्रियंका का स्टाइल चोरी करने के इल्जाम लगते रहते हैं। निमृत को कई कई बार नेटिजन्स के तानों का वार झेलना पड़ा है।

MC Stan के कॉन्सर्ट में हुआ बवाल

बीती शाम मुंबई में बिग बॉस 16 विनर MC Stan का शानदार कॉन्सर्ट हुआ। एमसी के कॉन्सर्ट में बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से लेकर इंडस्ट्री के कई जाने माने चेहरों ने शिरकत की थी। ऐसे में प्रियंका चहर और निमृत अहलूवालिया के कपड़ों ने एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच आग पकड़ ली। कॉन्सर्ट के लिए निमृत ने बहुत ही स्टाइलिश लुक वाला हीरो से जड़ा हुआ लेदर का टॉप पहना था। डायमंड वाली इस बहुत ही अक्ट्रैटिव आउटफिट को निमृत ने डायमंड की इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था।

End Of Feed