Nitin Chauhaan Died: क्राइम पेट्रोल स्टार नितिन चौहान ने कहा दुनिया को अलविदा, सदमे में डूबी टीवी इंडस्ट्री
Nitin Chauhaan Died: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता नितिन चौहान का आज सुबह 35 की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर को सुनते ही टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों को झटका लगा है है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए आखिर एक्टर की मौत की वजह क्या रही।
Nitin Chauhaan Died at THE Age of 35
Nitin Chauhaan Died: छोटे परदे के मशहूर अभिनेता नितिन चौहान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर ने आज सुबह 35 की उम्र में अंतिम सांस लेकर दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के अचानक निधन होने से टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार, दोस्त और परिवार सदमे में हैं। फैंस अब तक इस मौत का यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या सच में एक्टर का देहांत हो गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर नितिन की मौत का कारण क्या रहा।
क्राइम पेट्रोल में नजर आ चुके नितिन चौहान (Nitin Chauhaan) ने आज अचानक से दुनिया को अलविदा कह दिया। यह सुनते ही फैंस, दोस्त और परिवार सदमे में डूब गए हैं। यूपी के अलीगढ़ से रहने वाले एक्टर ने फेमस रियलिटी शो सप्लीटसविला सीजन 5 का खिताब अपने नाम किया था। इस खबर की जानकारी टीवी एक्ट्रेस और नितिन की दोस्त विभूति ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर फैंस को बताई। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि रेस्ट इन पीस माय डीयर, सुनकर बहुत हैरानी और दुख हुआ।
खबरों की मानें तो नितिन ने अपने घर में सूइसाइड किया है लेकिन अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है। एक्टर साल 2022 में टीवी शो तेरा यार हूं मैं भी नजर आए थे। इंटरनेट पर नितिन के फैंस एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं। बात दें अब तक नितिन के परिवार वालों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Baby John Day 2 Box Office Prediction: वरुण धवन ने दूसरे दिन दिखाया दम, 15 करोड़ के पार पहुंचेगी बेबी जॉन
Squid Game2 X Review: 'स्क्विड गेम 2' ने रिलीज होते ही मचाई दी धूम, फैंस ने कहा- 'ये सीजन बहुत वाइल्ड है'
सलमान खान ने रिलीज किया सिकंदर का 1st पोस्टर
पुष्पा 2 ने 21वें की बेबी जॉन से भी ज्यादा कमाई, उड़ा दिए वरुण धवन के तोते
सोनाक्षी सिन्हा पर सवाल खड़े करने वालों को शत्रुघ्न सिन्हा का जवाब, बोले 'कुछ कहने की जरूरत...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited