Jhalak Dikhhla Jaa 10 में नोरा फतेही की धूम, नौवारी साड़ी में एक्ट्रेस ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस

Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: डांसिंग क्वीन नोरा फतेही झलक दिखला जा 10 के आगामी एपिसोड में धूम मचाने वाली हैं। इस डांस टीवी रियलिटी शो का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें एक्ट्रेस के डांस परफॉर्मेंस की झलक देखने को मिल रही है।

Nora Fatehi Stuns In Nauvari Saree

मुख्य बातें
  • झलक दिखला जा 10 के मंच पर नोरा फतेही ने मचाई धूम।
  • नौवारी साड़ी में नजर आईं एक्ट्रेस नोरा फतेही।
  • अमृता खानविलकर के साथ नोरा ने दिया धमाकेदार परफॉर्मेंस।

Nora Fatehi Dance Performance On Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांसिंग क्वीन नोरा फतेही अब कलर्स टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली हैं। हाल ही में कलर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर जलक दिखला जा 10 का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें नोरा फतेही अमृता खानविलकर के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं। आने वाले एपिसोड में अब दर्शकों को नोरा फतेही का यह डांस परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। जैसे ही कलर्स टीवी ने यह नया प्रोमो रिलीज किया वैसे ही लोग नोरा के डांस परफॉर्मेंस को देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए।

इस प्रोमो में देखा गया कि माधुरी दीक्षित यह कहती हैं कि वह नोरा को नौवारी साड़ी में लावणी डांस करते हुए देखना चाहती हैं। जिसके बाद नोरा फतेही शर्माने लगीं और मंच पर आ गईं। मंच पर आने के बाद नोरा फतेही ने अमृता खानविलकर के साथ जबरदस्त लावणी की। अमृता खानविलकर और नोरा फतेही को लावणी करता देख हर कोई तालियां बजाने लगा। वहीं माधुरी दीक्षित ने डांस परफॉर्मेंस से खुश होकर सीटी बजाई। नोरा फतेही नौवारी साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं। हरे रंग की नौवारी साड़ी के साथ नोरा ने नाक में नथनी, गले में हार और इयररिंग्स कैरी किया था।

End Of Feed