'पंड्या स्टोर' एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ लालबागचा राजा में हुआ दुर्व्यवहार, बाउंसर ने की धक्कामुक्की
Simran Budharup And Her Mother Roughly Handled By Bouncers In Lalbaugcha Raja: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप के साथ लालबागचा राजा के बाउंसर्स ने दुर्व्यवहार किया। इससे जुड़ा वीडियो साझा कर सिमरन बुधरूप ने वहां के मैनेजमेंट पर आरोप लगाया है। साथ ही लोगों के साथ उचित व्यवहार करने की भी मांग की है।
लालबागचा राजा दर्शन करने गईं सिमरन बुधरूप के साथ हुआ दुर्व्यवहार
Simran Budharup And Her Mother Roughly Handled By Bouncers In Lalbaugcha Raja: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप इन दिनों 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से तो खूब पहचान बनाई है। लेकिन हाल ही में वह एक विवाद के कारण सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, सिमरन बुधरूप (Simran Budhrup) अपनी मां के साथ गणपति के दर्शन के लिए लालबागचा राजा गई थीं। जहां उनके और उनकी मां के साथ वहां मौजूद बाउंसर्स ने बदसलूकी की। सिमरन बुधरूप ने इससे जुड़ा वीडियो भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
सिमरन बुधरूप (Simran Budhrup) ने लालबागचा राजा का वीडियो पोस्ट कर वहां के मैनेजमेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बाउंसर्स की पोल खोलते हुए लिखा, "लालबागचा राजा दर्शन के दौरान बहुत ही खराब अनुभव हुआ। आज मैं लालबागचा राजा दर्शन के लिए अपनी मां के साथ गई थी। लेकिन स्टाफ द्वारा हमारे साथ किया गया बर्ताव स्वीकार्य नहीं है। संगठन के एक सदस्य ने मेरी मां के हाथ से फोन छीन लिया, जब वो फोटो क्लिक कर रही थीं। वो कोई फालतू का वक्त नहीं ले रही थीं, क्योंकि हम लाइन में थे और दर्शन की अगली बारी हमारी ही थी। जब मेरी मां ने इसका विरोध किया तो शख्स ने धक्का दे दिया।"
सिमरन बुधरूप (Simran Budhrup) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने लालबागचा राजा के मैनेजमेंट को फटकारते हुए लिखा, "जब मैंने बीच-बचाव की कोशिश की तो वहां के बाउंसर ने मेरे साथ बदतमीजी की। जब मैंने उन्हें रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा भी फोन खींचना चाहा। जब मैंने उन्हें कहा कि मत करो, क्या कर रहे हो आप। तभी उन्हें पता चला कि मैं एक एक्टर हूं और वो पीछे हो गए। ये मामले ही जागरूकता और विश्वसनीयता की जरूरत को उजागर करते हैं। लोग यहां अच्छी भावना के साथ आते हैं, आशीर्वाद चाहते हैं। लेकिन बदले में हमें असम्मान और गुस्सा मिलता है। मुझे मालूम है कि भीड़ को संभालना मुश्किल है, लेकिन स्टाफ का काम बिना किसी को तकलीफ पहुंचाए और बुरा बर्ताव किये जिम्मेदारी निभानी है।"
सिमरन बुधरूप (Simran Budhrup) ने मामले की शिकायत करते हुए आगे लिखा, "मैं ये वीडियो शेयर कर रही हूं मुद्दे की ओर आप सभी का ध्यान खींचने के लिए। उम्मीद करती हूं कि ये संगठन के स्टाफ को जगाने का काम करेगी, जिससे वे सभी भक्तों के साथ सम्मान से पेश आएं। चलो एक साथ काम करते हैं और हर एक के लिए वातावरण को सकारात्मक बनाते हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Bhagam Bhag 2 को मेकर्स ने दिखाई हरी झंडी, अक्षय-गोविंदा-परेश की तिकड़ी उड़ाएगी गर्दा
दूसरी बार माँ बनने जा रही हैं Sana Khan, बिग बॉस स्टार ने प्रेग्नेंसी अनाउंस कर जारी की खुशी
एआर रहमान ने सायरा बानो संग तलाक बाद शेयर की पहली पोस्ट, इस बात पर गदगद हुए म्यूजिशियन
Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 Review: कई दमदार ट्विस्ट बनाते हैं सीरीज को खास, गुरमीत चौधरी में मारी जोरदार एंट्री
Anupamaa के सेट पर लाइटमैन की दर्दनाक मौत के बाद मेकर्स ने जारी किया बयान, बोले 'उसे बिजली का झटका लगा....'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited