'पंड्या स्टोर' फेम मोहित परमार ने सरेआम खोली कास्टिंग डायरेक्टर की पोल, रोल के बदले की थी हमबिस्तर की मांग
Pandya Store Fame Mohit Parmar Expose Director Over Casting Couch: 'पंड्या स्टोर' एक्टर मोहित परमार ने बताया था कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। वहीं अब उनकी दोस्त के साथ ऐसा हुआ, लेकिन उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर का भंडा सरेआम फोड़ दिया। साथ ही सबूत भी सोशल मीडिया पर साझा किये।
मोहिद परमार ने कास्टिंग डायरेक्टर की खोली पोल
Pandya Store Fame Mohit Parmar Exposes Casting Director For Demanding Casting Couch: 'पंड्या स्टोर' एक्टर मोहित परमार ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। मोहित परमार ने शो में कृष की भूमिका अदा की थी, जिसे खूब पसंद भी किया गया था। मोहित परमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने करियर में कास्टिंग काउच का अनुभव कर चुके हैं। लेकिन अभी ये ही मामला उनकी खास दोस्त के साथ भी हुआ, जहां उनसे रोल के बदले हम बिस्तर होने की मांग की गई। लेकिन खास बात तो यह है कि मोहित परमार (Mohit Parmar) ने दुनिया के सामने उस कास्टिंग डायरेक्टर की पोल खोल दी। इतना ही नहीं, उसके सबूत भी मोहित परमार ने दुनिया को दिखा दिये।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में एंट्री लेंगी बॉलीवुड हसीना Isha Koppikar, डूबते करियर को फिर मिलेगा तिनके का सहारा?
मोहित परमार (Mohit Parmar) ने अपनी इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी साझा की, जिसमें नजर आया कि प्रेम मल्होत्रा नाम का शख्स रोल के बदले में उनकी दोस्त से हमबिस्तर होने की मांग कर रहा था। यहां तक कि कास्टिंग डायरेक्टर ने चैट में अपना पता भी साझा किया था। मोहित परमार ने चैट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि ऐसे लोगों से सावधान रहें। उन्होंने लिखा, "इस तरह के लोगों से सावधान रहें। ये कास्टिंग डायरेक्टर महिला कलाकारों का शोषण करता है, उन्हें परेशान करता है और उनसे हमबिस्तर होने की मांग करता है।"
मोहित परमार
मोहित परमार ने शेयर किये स्क्रीन शॉट
मोहित परमार (Mohit Parmar) यहीं नहीं रुके। उन्होंने मामले पर आगे लिखा, "अगर ये आपसे संपर्क करे या आप इसे किसी ऑडिशन ग्रुप में देखें तो इसे ब्लॉक करें, रिपोर्ट करें और इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं। इस शख्स का नाम प्रेम मल्होत्रा है।" बता दें कि मोहित परमार की जिस दोस्त के साथ ये वाकया हुआ, उनका नाम प्रेरणा है और उन्होंने ये भी इन स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर साझा की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited