Pankhuri Awasthy-Gautam Rode जुड़वा बच्चों को लेकर अस्पताल से निकले, VIDEO देख फैंस ने दीं जमकर बधाई

Pankhuri Awasthy-Gautam Rode twins: टीवी एक्टर गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी के घर हाल ही में खुशियां आई हैं। दोनों ने 25 जुलाई को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। इस बीच पंखुड़ी और गौतम जब अस्पताल से बाहर निकले तो दोनों के हाथों में उनके बच्चे नजर आ रहे हैं। इस बीच अपने बच्चों का चेहरा छिपाते हुए दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए हैं।

Pankhuri Awasthy and Gautam Rode twins

Pankhuri Awasthy-Gautam Rode twins: टीवी एक्टर गौतम रोडे (Gautam Rode) और एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) के घर हाल ही में खुशियां आई हैं। दोनों ने 25 जुलाई को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। पंखुरी ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है, जिसके बाद से ही फैंस बच्चों की एक झलक देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पंखुरी के अस्पताल से डिस्चार्ज होने का इंतजार हो रहा था, अब आखिरकार वह घड़ी आ गई है। मां बनने के बाद पंखुरी अवस्थी अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को यह जानकर खुशी है कि मां और बच्चे दोनों ही स्वस्थ हैं। पंखुरी और गौतम रोड़े 30 जुलाई को अपने ट्विंस को लेकर अस्पताल से बाहर आते नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो भी सामने आ गया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

जुड़वा बच्चों को हाथ में लिए नजर आए पंखुरी-गौतम

पंखुरी और गौतम जब अस्पताल से बाहर निकले तो दोनों के हाथों में उनके बच्चे नजर आ रहे हैं। इस बीच अपने बच्चों का चेहरा छिपाते हुए दोंनों ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए हैं। वहीं इतने प्यार के लिए फैंस को शुक्रिया भी कहा है। एक्ट्रेस ने कहा, 'आप सभी के प्यार के लिए थैंक यू। हमारे बच्चों को यूं ही आशीर्वाद देते रहिए। हमें बस यही चाहिए।' वहीं गौतम रोडे ने कहा, 'हमें आप सब की दुआएं ऐसे ही चाहिए।' दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

End Of Feed