Pankhuri-Gautam Blessed With Twins: पंखुड़ी और गौतम के घर आई डबल खुशियां, कपल बने ट्विन्स बच्चों के पेरेंट

Pankhuri-Gautam Blessed With Twins : टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े के घर दोहरी खुशियों ने कदम रखा है। स्टार के घर मंगलवार को एक बेटे और एक बेटी का जन्म हुआ है।

Pankhuri-Gautam Blessed With Twins

Pankhuri-Gautam Blessed With Twins : टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी( Pankhuri Awasthy) और गौतम रोड़े ( Gautam Rode) के घर दोहरी खुशियों ने कदम रखा है। स्टार के घर मंगलवार को एक बेटे और एक बेटी का जन्म हुआ है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक पोस्ट के जरिए दी है। टीवी कपल पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े ट्विन्स बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं। स्टार की इस पोस्ट के बाद बधाइयों की लड़ी लग गई है। सभी कॉमेंट बॉक्स में पंखुड़ी के बच्चों पर भर-भरकर प्यार लूट रहे हैं। कपल के घर शादी के पांच साल बाद ये खुशी आई हैं। दोनों अपने बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि कपल अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ विडियो और फोटो शेयर करते नजर आते थे तो वहीं पंखुड़ी भी काम से छुट्टी लेकर अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही थी। पंखुड़ी आखिरी बार टीवी सीरियल मैडम सर में नजर आई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed