Kundali Bhagya: सना सैय्यद और बसीर अली के बाद अब पारस कलनावत ने छोड़ा शो! फैंस को बताई मामले की सच्चाई

Paras Kalnawat Breaks Silence On Rumors Of Quitting Kundali Bhagya: टीवी के चर्चित शो 'कुंडली भाग्य' में जल्द ही लीप आने वाला है। बताया जा रहा है कि सना सैय्यद और बसीर अली के बाद अब पारस कलनावत भी शो को अलविदा कहेंगे। इस मामले पर अब खुद पारस ने भी चुप्पी तोड़ी है।

'कुंडली भाग्य' को अलविदा कहेंगे पारस कलनावत?

Paras Kalnawat Breaks Silence On Rumors Of Quitting Kundali Bhagya: टीवी का चर्चित शो 'कुंडली भाग्य' बीते कई सालों से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है। बीते साल 'कुंडली भाग्य' में आए जनरेशन लीप के बाद शो में सना सैय्यद, बसीर अली और पारस कलनावत की एंट्री हुई थी। तीनों को शो में खूब पसंद किया गया। हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी 'कुंडली भाग्य' की टीआरपी रेटिंग उठने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में चैनल ने भी 'कुंडली भाग्य' को निशाने पर लिया। ऐसे में अब मेकर्स ने 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में लीप लाने का फैसला किया है, जिससे इसकी कहानी तो बदलेगी ही, साथ ही कास्ट बदलने की भी आशंका है। 'कुंडली भाग्य' को लेकर कहा जा रहा है कि बसीर अली और सना सैय्यद के बाद अब 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) भी शो को अलविदा कहेंगे। इस खबर पर अब खुद पारस कलनावत ने भी चुप्पी तोड़ी है।

पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) को लेकर फैल रही अफवाह के बारे में चुप्पी तोड़ी। पारस कलनावत ने इस सिलसिले में कहा, "जो अफवाहें फैल रही हैं, उनपर ध्यान न दें। मैं शो को नहीं छोड़ रहा हूं। राजवीर आप लोगों के दिलों में रहने के लिए अभी भी मौजूद है।" पारस कलनावत के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'कुंडली भाग्य' से राजवीर लूथरा की छुट्टी नहीं हो रही है।

End Of Feed