अनुपमा फेम मुस्कान बामने के बयान से भड़के पारस कलनावत, दोनों की दोस्ती में आईं दरार

Paras Kalnawat Tiff with Muskan Bamne: पारस कलनावत ने कुछ दिन पहले कहा था कि अनुपमा (Anupama) के सेट का माहौल बहुत ही खराब है जिसकी वजह से लोग वहां काम नहीं करना चाहते हैं। एक्टर के बयान पर अनुपमा फेम मुस्कान बामने ने रिएक्ट किया था। एक्ट्रेस के बयान के बाद दोनों की दोस्त में दरार आ गई हैं।

paras kalnawat and muskan bamne (credit pic: instagram)

Paras Kalnawat Tiff with Muskan Bamne: पारस कलनावत (Paras Kalnawat) टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं। पारस को घर -घर में अनुपमा में समर के रोल से पहचान मिली थी। एक्टर ने कुछ समय पहले अनुपमा (Anupama) को अलविदा कह दिया था। एक्टर ने अनुपमा को छोड़कर झलक दिखला जा 10 में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी। इस वजह से पारस और अनुपमा के मेकर्स के बीच अनबन हो गई थी। पारस झलक दिखला जा 10 से कुछ समय बाद एलिमिनेट हो गए थे। एक्टर इन दिनों कुंडली भाग्य शो में नजक आ रहे हैं। शो में पारस लीड एक्टर का किरदार निभा रहे हैं।

पारस ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अनुपमा के सेट का माहौल इतना खराब है कि अगर आर्टिस्ट को अच्छा मौका मिले तो 80 प्रतिशत लोग वहां से चल जाएंगे। पारस के इस बयान पर उनकी दोस्त मुस्कान बामने (Muskan Bamne) ने रिएक्ट किया था। मुस्कान ने कहा था कि सेट का माहौल अच्छा है। पारस ने अपनी वजह से शो को छोड़ा था। सेट के माहौल की वजह से नहीं है।

End Of Feed