Paras Kalnawat ने 'कुंडली भाग्य' से समेटा अपना बोरिया-बिस्तरा, नए प्रोजेक्ट से करेंगे धांसू वापसी

​​​​Paras Kalanawat Leave Kundali Bhagya: पारस कलनावत( Paras Kalnawat) जो लंबे समय से कुंडली भाग्य( Kundali Bhagya) शो का हिस्सा बने हुए थे, अब शो को छोड़कर जा रहे हैं। कुंडली भाग्य बंद होने के से कुछ ही दिन पहले पारस ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए शो से जाने की बात बोल दी है।

​​​​Paras Kalanawat Leave Kundali Bhagya

​​​​Paras Kalanawat Leave Kundali Bhagya

Paras Kalanawat Leave Kundali Bhagya: टीवी का पॉपुलर शो कुंडली भाग्य जो पिछले सात साल से दर्शकों के बीच छाया हुआ है अब बंद होने जा रहा है। कल जब शो की लीड अभिनेत्री श्रद्धा आर्या ने इसे अलविदा कहा तब हर जगह ये चर्चा रही कि अब शो का क्या होगा, लेकिन जल्द ही ये खबर भी सामने आ गई कि अगले महीने शो भी बंद होने जा रहा है। वहीं अब शो से दूसरे लीड किरदार पारस कलनावत ने भी शो को गुड बाय बोल दिया है।

पारस कलनावत( Paras Kalnawat) जो लंबे समय से कुंडली भाग्य( Kundali Bhagya) शो का हिस्सा बने हुए थे, अब शो को छोड़कर जा रहे हैं। कुंडली भाग्य बंद होने के से कुछ ही दिन पहले पारस ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए शो से जाने की बात बोल दी है। पारस ने कल रात सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरों को साझा करते हुए एक अलविदा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने अपने सह कलाकारों , शो निर्माताओं और सभी चाहने वालों का धन्यवाद किया।

शो से जुड़ी यादों को तस्वीरों में कैद करते हुए उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट किया- हर शुरुआत का अंत होता है और हर अंत एक नई शुरुआत है। अलविदा कहना आसान नहीं है, लेकिन मैं एक ऐसे शो को अलविदा कह रहा हूँ जो मेरे दिल के सबसे करीब है और एक ऐसा शो जिसने मेरी ज़िंदगी की कहानी में जादू की तरह काम किया है। शुक्रिया बालाजी टेली फिल्म( Balajitele Films) , एकता कपूर (Ekta Kapoor) , जी टीवी( Zee tv), पूरी प्रोडक्शन और डायरेक्शन टीम, मेरे सभी को-एक्टर और क्रू मेंबर्स जो मेरे लिए परिवार की तरह थे। मैं इस अवसर के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। मैं अपने इंस्टा फ़ैमिली और आप सभी का शुक्रिया कैसे न करूं जो मेरी यात्रा के दौरान मेरा साथ देते रहे। अपनी यात्रा के एक और अध्याय को खोलने का इंतजार नहीं कर सकता और यह आपको हैरान कर देगा। आप सभी को प्यार, राजवीर लूथरा के रूप में साइनिंग ऑफ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited