Pathaan Controversy: Deepika Padukone के बचाव में उतरी Rashami Desai, बोली 'लोगों को समझना चाहिए कि कलाकार...'

Rashami Desai supports Deepika: फिल्म पठान (Pathaan) के गाने बेशर्म रंग गाने को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग लगातार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे दौर में अदाकारा रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने दीपिका पादुकोण का साथ दिया है और कहा है कि लोगों को समझना चाहिए कि कलाकार फिल्म के मुताबिक कपड़े पहनते हैं।

Deepika Padukone के बचाव में उतरी Rashami Desai

Deepika Padukone के बचाव में उतरी Rashami Desai

Rashami Desai supports Deepika: बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी पठान पिछले कुछ दिनों से खबरों में बनी हुई है। फिल्म पठान के मेकर्स ने बीते हफ्ते ही बेशर्म रंग गाना रिलीज किया था, जिसकी वजह से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दोनों लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोग इन दोनों कलाकारों पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। बेशर्म रंग गाने में दीपिका पादुकोण गेरूआ रंग की बिकिनी में दिख रही हैं, जिसे कुछ लोग एक खास धर्म पर वार बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि दीपिका ने गेरूआ रंग की बिकिनी पहनकर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत की हैं, जिस कारण उनकी फिल्म पठान (Pathaan) का बायकॉट होना चाहिए।
लोगों के गुस्से के बीच में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को कुछ कलाकारों का सपोर्ट मिल रहा है, जिस लिस्ट में टीवी अदाकारा रश्मि देसाई (Rashami Desai) का नाम भी शामिल हो गया है। अदाकारा रश्मि देसाई ने मीडिया से बात करते हुए पठान की टीम का सपोर्ट किया है और कहा है कि लोगों को समझना चाहिए कि कलाकार फिल्म के मुताबिक काम करते हैं। वो खुद कोई ड्रेस चूज नहीं करते हैं। फिल्म के मुताबिक जो कपड़े उन्हें दिए जाते हैं, वो उन्हें ही पहनते हैं।
रश्मि देसाई के अनुसार, 'हमें समझना होगा कि ये फिल्म है न कि शाहरुख-दीपिका का कोई मामला। दोनों ने फिल्म के गाने में कलाकार की तरह काम किया है। मैंने दीपिका को पहले ऐसे नहीं देखा है। उन्होंने जो भी कुछ किया है या पहना है वो अपने किरदार के लिए...। लोगों को समझना होगा कि कलाकार अपने हिसाब से कुछ नहीं करते हैं। लोगों को उनके साथ खड़ा होना चाहिए न कि उनको नीचा दिखाने की कोशिश करनी चाहिए। ये फिल्में ही हैं जो हमें सपने दिखाती हैं, दूसरी दुनिया से मिलवाती हैं। लोगों को ऐसी बातें भी नहीं बोलनी चाहिए, जो चुभने लगें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited