तो इसलिए Pavitra Punia कुंवारेपन में भी मांग में भरती हैं सिंदूर, वीडियो शेयर कर बोलीं- चलो आज बता देती हूं...

Pavitra Punia Reveals She Puts Sindoor In Hairline Due To This Reason: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया इन दिनों 'तेनाली रामा' में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कुंवारी होकर भी मांग में लाल सिंदूर लगाती हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात की चौंकाने वाली वजह भी जाहिर की है।

पवित्रा पुनिया इस लिए मांग में भरती हैं सिंदूर

पवित्रा पुनिया इस लिए मांग में भरती हैं सिंदूर

Pavitra Punia Reveals She Puts Sindoor In Hairline Due To This Reason: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। पवित्रा पुनिया इन दिनों 'तेनाली रामा' में नजर आ रही हैं। पवित्रा पुनिया कई बार अपने करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी चर्चा में रह चुकी हैं। वहीं हाल ही में पवित्रा पुनिया सिंदूर के कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) कुंवारी होकर भी मांग में सिंदूर लगाती हैं। इसे लेकर कई बार एक्ट्रेस से सवाल किये जा चुके हैं। ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कुंवारेपन में सिंदूर लगाने का कारण बताया है।

यह भी पढ़ें: EX बॉयफ्रेंड को भुला नहीं पा रही Pavitra Punia, अब जाकर बताई ब्रेकअप की असली वजह

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने सिंदूर लगाने का कारण साझा करते हुए वीडियो में कहा, "बोलने के बाद भी लोगों को कुछ चीजें समझ में नहीं आती हैं तो मैंने सोचा आज समझा ही देती हूं चलो।" पवित्रा पुनिया ने वीडियो में आगे माता सीता और भगवान हनुमान की कथा सुनाई। पवित्रा पुनिया ने बताया कि कैसे सीता माता को सिंदूर लगाते देख हनुमान जी ने सवाल किया था, जिसपर सीता मैय्या ने बताया था कि वो भगवान श्री राम की लंबी उम्र के लिए मांग भरती हैं। इसपर हनुमान जी ने खुद पर सिंदूर लगा लिया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि इससे भगवान श्रीराम की उम्र लंबी होगी।

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने वीडियो में आगे कहा, "मोहब्बत, अपने देवता के लिए, अपने ईष्ट के लिए, अपने भगवान के लिए, अपने प्रभू के लिए आप पूरे मदहोश हो गए कि हम तो कुछ बी कर जाएंगे। श्री हनुमान जी ने भगवान श्री राम के लिए अपनी मांग में सिंदूर न भरकर पूरे नहा लिये थे उस सिंदूर में। वैसे ही मैं अपनी मां के लिए, जो जगत जननती है, उसके लिए जो ये मांग है ना मेरी, इसमें हम सिंदूर लगाते हैं। तो इसके लिए सवाल उठाने बंद कीजिए। और आप भी लगाया करिये, किसने मना किया है, है ना? जय माता दी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited