होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

तो इसलिए Pavitra Punia कुंवारेपन में भी मांग में भरती हैं सिंदूर, वीडियो शेयर कर बोलीं- चलो आज बता देती हूं...

Pavitra Punia Reveals She Puts Sindoor In Hairline Due To This Reason: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया इन दिनों 'तेनाली रामा' में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस कुंवारी होकर भी मांग में लाल सिंदूर लगाती हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात की चौंकाने वाली वजह भी जाहिर की है।

पवित्रा पुनिया इस लिए मांग में भरती हैं सिंदूरपवित्रा पुनिया इस लिए मांग में भरती हैं सिंदूरपवित्रा पुनिया इस लिए मांग में भरती हैं सिंदूर
पवित्रा पुनिया इस लिए मांग में भरती हैं सिंदूर

Pavitra Punia Reveals She Puts Sindoor In Hairline Due To This Reason: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। पवित्रा पुनिया इन दिनों 'तेनाली रामा' में नजर आ रही हैं। पवित्रा पुनिया कई बार अपने करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी चर्चा में रह चुकी हैं। वहीं हाल ही में पवित्रा पुनिया सिंदूर के कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) कुंवारी होकर भी मांग में सिंदूर लगाती हैं। इसे लेकर कई बार एक्ट्रेस से सवाल किये जा चुके हैं। ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कुंवारेपन में सिंदूर लगाने का कारण बताया है।

यह भी पढ़ें: EX बॉयफ्रेंड को भुला नहीं पा रही Pavitra Punia, अब जाकर बताई ब्रेकअप की असली वजह

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने सिंदूर लगाने का कारण साझा करते हुए वीडियो में कहा, "बोलने के बाद भी लोगों को कुछ चीजें समझ में नहीं आती हैं तो मैंने सोचा आज समझा ही देती हूं चलो।" पवित्रा पुनिया ने वीडियो में आगे माता सीता और भगवान हनुमान की कथा सुनाई। पवित्रा पुनिया ने बताया कि कैसे सीता माता को सिंदूर लगाते देख हनुमान जी ने सवाल किया था, जिसपर सीता मैय्या ने बताया था कि वो भगवान श्री राम की लंबी उम्र के लिए मांग भरती हैं। इसपर हनुमान जी ने खुद पर सिंदूर लगा लिया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि इससे भगवान श्रीराम की उम्र लंबी होगी।

End Of Feed