Pavitra Punia पर धर्म बदलने का दबाव डाल रहे थे बॉयफ्रेंड एजाज खान? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा
Pvitra Punia revealed breakup reason with Eijaz Khan: बिग बॉस 14 फ़ेम पवित्र पुनिया (Pavitra Punia) ने साल की शुरुआत में अपने लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड एजाज खान (Eijaz Khan) संग ब्रेकअप कर लिया। अब करीब एक साल बाद एक्ट्रेस ने अपने ब्रेकअप के असली कारण का खुलासा किया है। चलिए रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
Pvitra Punia revealed breakup reason with Eijaz Khan
Pvitra Punia revealed breakup reason with Eijaz Khan: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फेम पवित्रा पुनिया की निजी जिंदगी अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। एक्ट्रेस ने इस साल के शुरुआत में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एजाज खान (Eijaz Khan) संग ब्रेकअप की घोषणा की थी। पवित्रा पुनिया ने पहले ब्रेकअप का रिजन देते हुए बताया था कि दोनों के विचार नहीं मिल पाए इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया है। हालांकि अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) पर उनके बॉयफ्रेंड धर्म बदलने का दबाव डाल रहे थे। चलिए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।
पवित्रा पुनिया ने धर्म बदलने पर कही ये बात
पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने मीडिया पोर्टल 'टेली मसाला' के साथ बातचीत के दौरान अपने बॉयफ्रेंड एजाज खान (Eijaz Khan) संग ब्रेकअप की असली वजह का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया 'उन्होंने एजाज को पहले दिन ही बता दिया था कि वह किसी भी कीमत पर अपना धर्म नहीं बदलेंगी। मैं हिन्दू-मुस्लिम डिबेट नहीं कर रही हूं लेकिन इंसान को अपने धर्म के प्रति वफादार होना चाहिए। पवित्रा पुनिया ने आगे कहा 'मैंने बस ये बोल रही हूं कि 'चाहे कोई मुसलमान लड़की हिन्दू घर में जाए, तो हिन्दू का हक नहीं उसका धर्म परिवर्तन करे। उसी तरफ एक हिन्दू लड़की अगर मुसलमान के घर जाती हो तो मुसलमान को भी कोई हक नहीं की वह हिन्दू लड़की का धर्म परिवर्तन कराए।
पवित्रा पुनिया ने आगे बताया की उन्हें इस रिश्ते मे दबाया जा रहा था और शुरुआत से ही दिक्कतें होना शुरू हो गई थी। हालांकि फिर भी मैंने सब कुछ ठीक करने की कोशिश की। लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो मैंने अलग होने का फैसला किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited