Bigg Boss OTT 2 : पूजा भट्ट ने आलिया सिद्दीकी को लगाई फटकार, कहा 'तलाक का रोना बंद करो, मेरी भी शादी टूटी है'

Bigg Boss OTT 2 Pooja Bhatt to Aalia Siddiqui: पूजा ने आलिया सिद्दीकी को टारगेट करते हुए कहा कि बार-बार अपनी पर्सनल लाइफ को सुनाकर हमदर्दी लेने की कोशिश मत करो, यह एक गेम है यहां अपनी पर्सनल लाइफ को बीच में मत लेकर आओ।पूरा मामला जानने के लिए पढ़े यह खबर।

Pooja Bhatt and Aliya Siddiqi Fight

Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। सलमान खान( Salman Khan) के इस शो में कोई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बना हुआ तो किसी का खेलने का अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है। पिछले एपिसोड में बिग बॉस घर की सदस्य आलिया सिद्दीकी( Aaliya Siddiqui) और पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt) के बीच जमकर घमासान हुआ। पूजा और आलिया के बीच तीखी बहस हुई जिसपर खुद सलमान खान ने भी अपना रिएक्शन दिया । पूजा भट्ट ने आलिया को अपनी पर्सनल लाइफ का रोना धोना बंद करने की बात कही।

संबंधित खबरें

दरअसल हुआ यह कि पूजा ने आलिया सिद्दीकी को टारगेट करते हुए कहा कि बार-बार अपनी पर्सनल लाइफ को सुनाकर हमदर्दी लेने की कोशिश मत करो, यह एक गेम है यहां अपनी पर्सनल लाइफ को बीच में मत लेकर आओ। पूजा ने आगे कहा कि "मैं तुम्हें फ्रैंकली समझा रही हूँ कि डिवॉर्स मेरा भी हुआ है, मेरी शादी भी टूटी थी और देश में सभी महिलाओं का हुआ है और दुःख की बात ये है की आगे भी होता रहेगा लेकिन तुम कब तक इस बात को लेकर बैठी रहोगी, तुम्हें मूव ऑन करना पड़ेगा और ये विक्टिम प्लेकार्ड खेलना बंद करो।

संबंधित खबरें

सलमान ने भी लगाई क्लास

संबंधित खबरें
End Of Feed