अवॉर्ड नाइट में ब्रालेस होकर पहुंचीं Poonam Pandey, हद से ज्यादा बोल्ड लुक देख फैन्स के छूटे पसीने

poonam pandey Bold Look at television awards night: मुंबई में हुए अवॉर्ड नाइट में पूनम पांडे का आउटफिट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। अवार्ड नाइट में अपने बोल्ड आउटफिट से पूनम ने वहां उपस्थित सभी लोगों को चौंका दिया। वाइट कलर का ब्लेजर पहनकर पूनम पांडे क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखीं।

Poonam Pandey

इंडियन टेली अवार्ड्स 2023 का आयोजन मुंबई में बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवॉर्ड नाइट में टीवी इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े और चर्चित नाम उपस्थित थे। यहां रेड कारपेट पर राखी सावंत, पूनम पांडे, अर्शी खान और उर्फी जावेद ने सबका ध्यान खींचा। ये हॉट बालाएं एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक कैरी किए नजर आईं और इवेंट की हाईलाइट रहीं। इस अवॉर्ड नाइट में पूनम पांडे का आउटफिट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। अवार्ड नाइट में अपने बोल्ड आउटफिट से पूनम ने वहां उपस्थित सभी लोगों को चौंका दिया।

पूनम इस टेलीविजन अवॉर्ड नाइट में बिना ब्रा पहने और एक सफेद कोट पहन पहनकर पहुंची थीं। पूनम पांडे ने सफेद ब्लेजर और पैंट कैरी किया था। कोट को सिर्फ एक बटन के साथ रखा डिजाइन किया गया था, जो कि एक्ट्रेस बहुत ही बोल्ड लुक दे रहा था। ब्लेजर पहनकर पूनम पांडे क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखीं। इस लुक को पूनम ने हील्स, बोल्ड लिप्सटिक और ढेरों नेकलेस के साथ पूरा किया। यहां देखिए पूनम पांडे का वीडियो -

पूनम पांडे का ये लुक कुछ-कुछ रेट्रो वाइब्स दे रहा था। पूनम के इस लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर यूजर्स में बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोग पूनम को बुरी तरह से लताड़ रहे हैं तो कुछ उनके इस हॉट लुक की तारीफें कर रहे हैं। हम देख सकते हैं कि पूनम पांडे वीडियो थोड़ी असहज दिख रही हैं क्योंकि यह बहुत भीड़भाड़ वाला इवेंट था।

End Of Feed