होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Pranali Rathod के मन में Aashay Mishra के लिए बजी प्यार की घंटी! वीडियो वायरल होते ही लगीं डेटिंग की अटकलें

Pranali Rathod Aashay Mishra Dating Rumors Starts As Their Holi Celebration Video Viral: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ कुछ वक्त पहले हर्षद चोपड़ा संग फोटोज डिलीट करने के कारण चर्चा में आ गई थीं। वहीं अब आशय मिश्रा के साथ उनकी डेटिंग की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा की डेटिंग की लगी अटकलेंप्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा की डेटिंग की लगी अटकलेंप्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा की डेटिंग की लगी अटकलें
प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा की डेटिंग की लगी अटकलें

Pranali Rathod Aashay Mishra Dating Rumors Starts As Their Holi Celebration Video Viral: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। इन दिनों प्रणाली राठौड़ 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ रही हैं, जिसमें वह प्रार्थना मल्होत्रा का किरदार अदा कर रही हैं। प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) कुछ वक्त पहले हर्षद चोपड़ा संग इंस्टाग्राम से फोटोज डिलीट करने के कारण ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं। वहीं अब प्रणाली राठौड़ का उनके एक्स को-स्टार आशय मिश्रा (Aashay Mishra) के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे साथ में होली खेलते नजर आए। इस वीडियो को देख लोगों ने उनकी डेटिंग की अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें: Pranali Rathod ने आशय मिश्रा संग शुरू की 'दुर्गा' की शूटिंग, राधा-कृष्ण की तरह अद्भुत होगी प्रेम कहानी

आशय मिश्रा (Aashay Mishra) और प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) ने होली सेलिब्रेशन का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसमें वे दोनों अपने दोस्तों के साथ होली की मस्ती में चूर नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए आशय मिश्रा ने लिखा, "वाह! होली...।" वीडियो में नजर आया कि प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा ने होली पर ढेर सारी मस्ती तो की ही, साथ ही जमकर फोटोज भी क्लिक कराईं। दोनों की केमिस्ट्री वीडियो में भी तारीफ के लायक रही। इस वीडियो को देख लोग खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए।

End Of Feed