Harshad Chopda संग जल्द सात फेरे लेने वाली हैं Pranali Rathod? अब एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Pranali Rathod on Marriage Rumours With Harshad Chopda: कई दिनों से खबरें उड़ रही थी की प्रणाली राठौड़ जल्द ही ये रिश्ता क्या कहलाता है के को एक्टर हर्षद चोपड़ा से शादी करने वाली हैं। अब इन्ही सब अफवाहों की सच्चाई टीवी एक्ट्रेस ने जमाने को बताई है, पढिए पूरी खबर इस रिपोर्ट में।

Pranali Rathod on Marriage Rumours With Harshad Chopda

Pranali Rathod on Marriage Rumours With Harshad Chopda

Pranali Rathod on Marriage Rumours With Harshad Chopda: टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ इन दिनों अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ये रिश्ता क्या कहलाता है के बाद सीरियल दुर्गा से फिर टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। हर कोई प्रणाली के साथ इस सीरियल के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। कई दिनों से एंटरटेन्मेंट गलियारों में खबर फैल रही थी कि एक्टर्स जल्द ही अपने एक्स को एक्टर हर्षद चोपड़ा संग शादी करने वाली है। अब इन सब खबरों पर पूर्णविराम देते हुए एक्ट्रेस ने सच्चाई बताई है जानिए पूरी खबर इस रिपोर्ट में।

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अभिमन्यु और अक्षरा को ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया गया। प्रणाली और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) पर फैंस उनकी केमिस्ट्री के लिए बहुत प्यार लुटाया। कई दिनों से खबरें उड़ रही थी की यह दोनों अब शादी करने वाले हैं और कई समय से एक दूजे को डेट भी कर रहे हैं। अब इस पर खुद प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) ने एक इंटरव्यू के दौरान सच्चाई बताई है। एक्ट्रेस ने कहा कि नहीं भाई, कोई शादी वादी नहीं हो रही है। मैं और हर्षद बहुत अच्छे दोस्त हैं और ये अफवाहें बिल्कुल बकवास हैं।'

प्रणाली आगे रुमर्स का खंडन करते हुए बताती हैं कि किसी भी चीज़ पर विश्वास मत करो। सच्चाई जानने के लिए मुझे बहुत सारे कॉल और मैसेज मिले, तो कोई शादी नहीं हो रही है। मैं बिल्कुल सिंगल हूं और मेरा अभी शादी करने का कोई इरादा नहीं है।'' एक्ट्रेस के इस बयान से साफ हो गया है की वह किसी से शादी तो क्या डेट भी नहीं कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited