Pratiksha Honmukhe ने "कैसे मुझे तुम मिल गए" में मारी धासु एंट्री, तगड़ी TRP बटोर राजन शाही को दिखाएंगी आँख
Pratiksha Honmukhe enter in Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: ये रिश्ता क्या कहलाता है की प्रतीक्षा होनमुखे उर्फ रूही, कैसे मुझे तुम मिल गए में विराट के पहले प्यार प्रियंका के रूप में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शो से नया प्रोमो सामने आया है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Pratiksha Honmukhe enter in Kaise Mujhe Tum Mil Gaye: प्रतीक्षा होनमुखे ने हाल ही में अपने डेब्यू टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाले जाने के कारण खूब सुर्खियाँ बटोरीं थीं। बता दें कि शो के डायरेक्टर ने राजन शाही ने उन्हें रातों-रातों शो से बाहर कर दिया था। शो के निर्माताओं द्वारा जारी बयान के अनुसार, होनमुखे अपने किरदार की ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पाईं और इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निकाल दिया गया था। घटना के लगभग तीन महीने बाद, प्रतीक्षा कैसे मुझे तुम मिल गए में अपनी बहुचर्चित एंट्री के साथ टेलीविजन सेट पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
होनमुखे के 'कैसे मुझे तुम मिल गए' के कलाकारों में शामिल होने की खबर काफी समय से चल रही है और अब, शो में उनकी एंट्री का प्रोमो सामने आया है। शो के नए प्रोमो के अनुसार, अमृता (श्रीति झा) और प्रियंका (विराट का पहला प्यार) एक पूल में गिर जाती हैं। अमृता और प्रियंका मदद के लिए चिल्लाती हैं। अमृता विराट को मदद के लिए बुलाती है लेकिन बाद में विराट अपनी पहली प्यार प्रियंका को डूबता हुआ देखता है और उसे बचाने के लिए पूल में कूद जाता है।
प्रतीक्षा होनमुखे ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही पोद्दार का किरदार निभाया था। बताया जाता है कि होनमुखे मुख्य अभिनेता शहजादा धामी से प्रभावित थीं। जब दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ीं, तो शहजादा ने इस अफवाह को खारिज कर दिया और कहा कि वे केवल दोस्त हैं। प्रतीक्षा के ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर होने के बाद, गर्विता साधवानी को शो में रूही का किरदार निभाने के लिए चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited