Prince Narula ने नन्ही परी के साथ मनाया अपना 34वां जन्मदिन, बेटी का नाम रिवील कर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट

Prince Narula celebrated his birthday with baby girl: ​आज प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने अपने 34वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर नन्ही राजकुमारी के साथ कुछ खबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं और बेटी का नाम रीविल करते हुए अपना जन्मदिन भी मनाया है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

Prince Narula celebrated his birthday with baby girl

Prince Narula celebrated his birthday with baby girl

Prince Narula celebrated his birthday with baby girl: टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल में से एक हैं। बिग बॉस 9 में शुरू हुई इस प्रेम कहानी के बाद शादी और अब यह जोड़ा एक बच्चे के माता-पिता बन गए हैं। जी हाँ! बता दें की प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर में हाल ही में नन्ही परी ने जन्म लिया था। इस जोड़े ने खुद इंस्टाग्राम पार पोस्ट साझा कर यह खबर फैंस के साथ शेयर किया की थी। अब आज प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने अपने जन्मदिन पर नन्ही राजकुमारी के साथ कुछ खबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं और बेटी का नाम रीविल करते हुए अपना जन्मदिन भी मनाया है। आइए पूरी रिपोर्ट देखें।

प्रिंस नरूला (Prince Narula) आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिनेता जे फैंस उनके सोशल मीडिया पर भर-भर कर शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच प्रिंस ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी नन्ही परी संग कुछ तस्वीरें पोस्ट कर सभी को खुश कर दिया है। प्रिंस ने अपनी बेटी संग तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा "दिल तू जान तू जद तक मैं जीना मेरे जीन दी वजह तू। हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चू पापा आपको 30 मिनट के लिए रोडीज़ छोड़ के, 14 घंटे का रोड सफर 3 घंटे की फ्लाइट सब भूल गया आपको देख कर। पापा के जान हो आप। एकलीन (Ekleen) को पापा से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता है। पापा हमेशा आपको प्रोटेक्ट करेंगे और थैंक्यू मेरी जिंदगी मैं आने के लिए या मेरी जिंदगी मैं खुशियां देने के लिए। "

प्रिंस नरूला के इस पोस्ट को करते ही फैंस खुसी से झूम उठे और उन्होंने कॉमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा "आप इस दुनिया के बेस्ट पिता हैं।" एक दूसरे यूजर ने लिखा "भगवान आपके परिवार को हमेशा खुश रखे।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited