Yuvika Chaudhary ने प्रिंस नरुला से छुपाई बेटी के जन्म की बात, शादी के 6 साल में ही शुरू हुई ससुराल संग खटपट!

Prince Narula Accuses Yuvika Chaudhary Of Hiding Delivery Date: 'बिग बॉस 9' में जीत दर्ज करने वाले प्रिंस नरुला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग भी हैरान रह गए। वीडियो में प्रिंस नरुला ने बताया कि युविका चौधरी ने बेबी के जन्म की बात छुपाई थी।

प्रिंस नरुला ने युविका चौधरी पर लगाया इल्जाम

प्रिंस नरुला ने युविका चौधरी पर लगाया इल्जाम

Prince Narula Accuses Yuvika Chaudhary Of Hiding Delivery Date: 'रोडीज' से लेकर 'बिग बॉस 9' तक में जीत दर्ज कर सबके दिलों पर राज करने वाले प्रिंस नरुला इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन प्रिंस नरुला का जन्मदिन था, जिसे उन्होंने धूमधाम से सेलिब्रेट किया। प्रिंस नरुला को फैंस और स्टार्स से खूब सारी बधाियां मिलीं। लेकिन हाल ही में प्रिंस नरुला (Prince Narula) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और उनके ससुराल वालों के बीच खटपट चल रही है। प्रिंस नरुला ने वीडियो में ये तक बताया कि युविका चौधरी ने बेबी की डिलीवरी की बात उन्हें नहीं बताई थी।

यह भी पढ़ें: Prince Narula ने नन्ही परी के साथ मनाया अपना 34वां जन्मदिन, बेटी का नाम रिवील कर फैंस को दिया रिटर्न गिफ्ट

प्रिंस नरुला (Prince Narula) ने वीडियो में बताया कि युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) अपने मायके में हैं और लंबे समय बाद भी घर आने के लिए तैयार नहीं हैं। प्रिंस नरुला ने कहा, "युविका अभी यहां पर नहीं है। उसका कहना है कि मैं मम्मा के पास ही ठीक हूं। लेकिन ऐसे कैसे चलेगा, हमारा तय हुआ था कि बेबी के डिलीवरी के बाद हम अस्पताल से सीधा अपने घर आएंगे। पहले तो मुझे बेबी की डिलीवरी का ही नहीं पता चला। मैं पूणे में शूट पर था और मुझे किसी दूसरे से पता चला कि आज डिलीवरी है। पता नहीं मेरे लिए क्या सरप्राइज था, जो मुझे बहुत अजीब सा लगा और मैं वहां से भागकर आया।"

प्रिंस नरुला (Prince Narula) यहीं नहीं रुके। उन्होंने युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "जब मैं यहां पर आया तो मैंने अपने मम्मी-पापा को बताया। वो भी गुस्सा हो गए और कहने लगे कि तुमने तो कोई और डेट बताई थी, अभी तुम ऐसे कर रहे हो। हमने पहले ही तय किया था कि हम अस्पताल से घर जाएंगे। लेकिन युविका की मम्मा ने बोल दिया कि अभी घर नहीं जाएंगे, 45 अपने घर हम युविका को रखेंगे।" प्रिंस नरुला की इन बातों से लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं कि युविका चौधरी और उनके ससुराल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited