प्रिंस नरूला ने मारा पत्नी युविका चौधरी को ताना, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कुछ लोग ब्लॉग में झूठ...'

Price Yuvika Fight: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की जिंदगी में सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है। बीते कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों के बीच अनबन चल रही है। प्रिंस नरूला के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने कहीं न कहीं इन खबरों पर पक्की मुहर भी लगा दी है, जिसमें उन्होंने पत्नी युविका पर निशाना साधा है।

Prince Yuvika Fight

Price Yuvika Fight: टीवी इंडस्ट्री की जाने-माने कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला बीते 19 अक्टूबर के दिन माता-पिता बने थे। लोगों को उम्मीद थी कि युविका-प्रिंस की जिंदगी में नन्ही परी आने के बाद खुशियों से भर जाएगी लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसके बाद से इनके बीच के मसले और भी ज्यादा बढ़ चुके हैं। असल में युविका चौधरी ने बीते 1 दिसम्बर के दिन एक ब्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्होंने प्रिंस और उनकी फैमिली के बारे में डिलीवरी से लेकर कई सारी बातें शेयर की हैं। प्रिंस नरूला को ये बातें पसंद नहीं आई हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि युविका ने ब्लॉग में झूठ बोला है।

जाने-माने टीवी कलाकार प्रिंस नरूला ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है 'कुछ लोग ब्लॉग में झूठ बोल कर सच्चे बन जाते हैं और कुछ लोग चुप बैठकर गलत साबित हो जाते हैं। इस जमाने में रिश्तों से ज्यादा ब्लॉग जरूरी है। ये बहुत ही दुख देने वाली बात है।'

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने कुछ समय पहले ही लव मैरिज की थी। इनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक भी चल रहा था और कई लोग इस कपल को अपना आइडल मानते थे। प्रिंस-युविका की जिंदगी में अचानक से क्या हुआ, किसी को नहीं पता है। मीडिया में जब इनके बीच लड़ाई की खबरें छपी तो किसी को भरोसा नहीं हुआ लेकिन जल्द ही दोनों के बीच नजर आ रही दूरियों ने लोगों को भरोसा करने पर मजबूर कर दिया और अब तो इनकी लड़ाई जमाने के सामने आ ही चुकी है। फैंस दुआएं कर रहे हैं कि युविका-प्रिंस जल्द ही सारे गिले-शिकवे दूर करेंगे और पहले की तरह खुशी-खुशी रहेंगे।

End Of Feed