Priyanka Chahar Choudhary अचानक तबीयत बिगड़ते ही अस्पताल में हुईं भर्ती, हाल-खबर लेने पहुंचे अंकित गुप्ता

Priyanka Chahahr Choudhary Admits In Hospital Over Health Issue: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आज एक्टर अंकित गुप्ता भी उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल में पहुंचे।

प्रियंका चाहर चौधरी की बिगड़ी तबीयत

Priyanka Chahahr Choudhary Admits In Hospital Over Health Issue: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने लोगों के दिलों-दिमाग पर कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) बीते कुछ दिनों से भले ही टीवी से दूर थीं, लेकिन अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण हमेशा छाई रहती थीं। लेकिन हाल ही में प्रियंका चाहर चौधरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात का खुलासा प्रियंका की ऑनस्क्रीन मम्मी कमल दाडियाला ने बताया है।

कमल दाडियाला ने प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) से जुड़ी झलक को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी, जिसमें एक्ट्रेस हाथ में ड्रिप पाइप लगा नजर आया। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कमल दाडियाला ने कहा, "जल्दी ठीक हो जाओ और फिर से हमारी बब्ली और हैप्पी गर्ल बन जाओ।" प्रियंका चाहर चौधरी से जुड़ी ये फोटो वायरल होते ही फैंस चिंता में आ गए। वहीं जूम ने भी उनसे जुड़कर एक्ट्रेस का हाल चाल जानने की कोशिश की। कमल दाडियाला ने प्रियंका के बारे में बात करते हुए कहा, "बीते कुछ महीनों से प्रियंका का ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे हो रहा था। उसकी तबीयत बार-बार खराब हो रही थी और वह बहुत जल्दी थक जा रही थी। उसे बहुत बार बुखार भी आया। ऐसे में वह अस्पताल में भर्ती हुई। प्रियंका के कई टेस्ट हुए, लेकिन भगवान की दया से सबकुछ ठीक है।"

प्रियंका हुईं अस्पताल में भर्ती

खास बात तो यह है कि प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) के को-स्टार और खास दोस्त अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं। प्रियंका चाहर चौधरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की, जिसमें अंकित गुप्ता उनके पास बैठ मोबाइल यूज करते दिखे।

End Of Feed