Jhalak Dikhhla Jaa 11 में झंडे गाड़ेंगी प्रियंका चाहर चौधरी, शिव और निमृत को देंगी कांटे की टक्कर!

Priyanka Chahar Choudhary Approached For Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। एक्ट्रेस को लेकर खबर है कि उन्हें 'झलक दिखला जा 11' के लिए अप्रोच किया गया है।

झलक दिखला जा 11 में एंट्री मारेंगी प्रियंका चाहर चौधरी

Priyanka Chahar Choudhary Approached For Jhalak Dikhhla Jaa 11: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 16' में रंग जमाने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी लाखों लोगों के दिलों पर छा गईं। 'बिग बॉस' के बाद से ही प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्हें कई शोज के ऑफर भी मिले, लेकिन अभी तक उन्होंने किसी में भी हाथ नहीं आजमाया। खास बात तो यह है कि अब प्रियंका चाहर चौधरी को 'झलक दिखला जा 11' के लिए अप्रोच किया गया है।

इन दिनों प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) म्यूजिक वीडियोज में हाथ आजमा रही हैं। एकता कपूर के अपकमिंग शो 'नागिन 7' (Naagin 7) के लिए भी उनका नाम सामने आया था, लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें अभी तक शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया। वहीं अब प्रियंका चाहर चौधरी का नाम 'झलक दिखला जा 11' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) के लिए सामने आया है। टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने शो की खातिर एक्ट्रेस से संपर्क किया है। उनके और मेकर्स के बीच में बातचीत भी जारी है। हालांकि अभी तक प्रियंका ने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। अगर वह इसके लिए हामी भरती हैं तो 'बिग बॉस 16' के बाद यह प्रियंका का दूसरा रिएलिटी शो होगा।

हालांकि 'झलक दिखला जा 11' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) को लेकर अभी तक प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) या फिर मेकर्स की ओर से आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें कि प्रियंका चाहर चौधरी के अलावा 'बिग बॉस 16' के शिव ठाकरे, निमृत कौर आहलुवालिया और सुंबुल तौकीर खान को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। ऐसे में अगर चारों ही शो में कदम रखते हैं तो 'बिग बॉस 16' के बाद यहां भी उनकी भिड़ंत देखने को मिलेगी।

End Of Feed