30 लाख के कपड़ों की चोरी के आरोप पर प्रियंका चाहर चौधरी ने दिया जवाब, बोलीं- मेरी लाइफ में निगेटिवी के लिए जगह नहीं...

प्रियंका चाहर चौधरी सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस पर फेमस डिजाइनर इशिता गुप्ता ने 30 लाख के कपड़े चोरी करने का आरोप लगाया था। इस मामले में एक्ट्रेस ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है।

priyanka chahar choudhary (credit pic: instagram)

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस इन दिनों विवादों में है। एक्ट्रेस पर कुछ दिनों पहले फेमस डिजाइनर इशिता राय गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उन्होंने 30 लाख रुपये के कपड़े चुराए है। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगया था कि प्रियंका ने उनका स्टाइल भी कॉपी किया है। डिजाइनर ने कुछ समय बाद अपने ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट डिलीट कर दिया था। अब प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है।

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, अगर वो आपकी रिस्पेक्ट करते हैं तो आप भी करो, अगर वो आपकी इज्जत न दें तो आप उन्हें इज्जत देना कम न करो। किसी को भी ऐसी इजाजत न दो कि वो अपने शब्दों के हिसाब से आपका व्यक्तित्व बदलने की हिम्मत रखें क्योंकि आप अपने आपको रीप्रेजेंट करते हैं किसी और को नहीं।

प्रियंका ने किया रिएक्ट

priyanka post

प्रियंका ने बिना किसी के नाम लिए अपनी बात कह दी है। एक्ट्रेस ने साफ- साफ कह दिया है कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो बस अपने काम पर ध्यान दे रही है। फैंस एक्ट्रेस की पॉजिटिव अप्रोच को काफी पसंद कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि ये क्वालिटी सिर्फ प्रियंका में ही है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी हैं।

End Of Feed