Priyanka Chaudhary ने जड़ा Archana Gautam को थप्पड़, यूजर्स बोले- 'विनर को मारपीट भी अलाउड है...'

Priyanka Chaudhary Fight Archana Gautam Bigg Boss 16 latest Tv News: बिग बॉस-16 का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रियंका और अर्चना एकबार फिर से नेशनल टीवी पर गंदे झगड़े में पड़ती दिखीं। इसके बाद प्रियंका ने कथित तौर पर अर्चना का चेहरा उससे दूर करते हुए थप्पड़ मार दिया।

bigg boss 16

Priyanka Chaudhary Slaps Archana Gautam?: बिग बॉस 16 दर्शकों को सरप्राइज देने से कभी नहीं चूकता। वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर नॉमिनेशन तक, रियलिटी शो के बारे में सब कुछ सुर्खियां बटोर रहा है। इस हफ्ते टीना दत्ता, शालीन भनोट, श्रीजिता डे, सौंदर्या शर्मा, विकास मानकतला, सुम्बुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चौधरी एविक्शन में हैं। अब बिग बॉस के घर में हुआ एक और झगड़ा सुर्खियां बटोर रहा है। हम बात कर रहे हैं प्रियंका और अर्चना गौतम की उस लड़ाई की, जिसमें उड़ारियां अभिनेत्री ने कथित तौर पर अर्चना गौतम को थप्पड़ जड़ा दिया है।

संबंधित खबरें

दरअसल हुआ यूं कि अर्चना, श्रीजिता और प्रियंका के नॉमिनेशन को लेकर मजाक उड़ा रही थीं। अर्चना ने दोनों को नॉमिनेशन से डरने के लिए ताना मारा, इससे उनके बीच वाकयुद्ध छिड़ गया। नेशनल टीवी पर वो एक-दूसरे के साथ गंदे झगड़े में पड़ती दिखीं। बहस के दौरान अर्चना को प्रियंका के कान में चिल्लाते हुए देखा गया। इसके बाद, प्रियंका ने कथित तौर पर अर्चना का चेहरा उससे दूर करते हुए थप्पड़ मार दिया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था और प्रशंसक सोच रहे थे कि प्रियंका के खिलाफ किसी ने आवाज क्यों नहीं उठाई?

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed