Radha Mohan: इस दिन बंद होगी शब्बीर अहलुवालिया और निहारिका रॉय की दुकान, एंटरटेनमेंट के खजाने पर लटकेगा ताला

Shabir Ahluwalia And Niharika Roy Radha Mohan To Off Air On This Date: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निहारिका रॉय और एक्टर शब्बीर अहलुवालिया स्टारर 'राधा मोहन' के बंद होने की खबर बीते कई दिनों से सामने आ रही है। वहीं अब इसके लास्ट एपिसोड के टेलीकास्ट होने की तारीख भी बताई जा रही है।

'राधा मोहन' पर इस दिन लगेगा ताला

'राधा मोहन' पर इस दिन लगेगा ताला

Shabir Ahluwalia And Niharika Roy Radha Mohan To Off Air On This Date: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस निहारिका रॉय और एक्टर शब्बीर अहलुवालिया ने अपने सीरियल 'राधा मोहन' से लोगों का खूब दिल जीता है। निहारिका रॉय और शब्बीर अहलुवालिया की जोड़ी को 'राधा मोहन' में खूब पसंद किया जाता था। लेकिन इसकी घटती टीआरपी को देखते हुए अब चैनल ने इसे बंद करने का फैसला किया है। खुद शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) ने भी इस बात की पुष्टी की थी कि 'प्यार का पहला नाम: राधा मोहन' (Radha Mohan) पर जल्द ही ताला लगने जा रहा है। वहीं अब इसके लास्ट एपिसोड की तारीख भी सामने आ चुकी है, जिसे सुनकर फैंस को भी निराशा होगी।

यह भी पढ़ें: Pyaar Ka Pehla Naam Radha Mohan: कीर्ति नागपुरे ने छोड़ा शो, 7 साल के लीप के बाद बदल जाएगी कहानी

टेली टॉक और टाइम्स नाउ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 'राधा मोहन' (Radha Mohan) पर चैनल ने कैंची चलाने का फैसला कर लिया है, साथ ही इसका आखिरी एपिसोड भी शूट किया जा चुका है। 'राधा मोहन' के सिलसिले में इससे जुड़े सूत्रों ने कहा, "लास्ट एपिसोड की शूटिंग आज हो चुकी है। लेकिन टीवी पर 'प्यार का पहला नाम: राधा मोहन' का आखिरी एपिसोड 5 सितंबर, 2024 को रिलीज होगा।" बता दें कि टाइम्स नाउ से बातचीत के दौरान 'राधा मोहन' के दूसरे सूत्र ने कहा, "सीरियल का अंत अच्छा होगा। 'राधा मोहन' के अंत में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि युग और पूनम को गिरफ्तार किया जा चुका है। कादंबरी और मीरा का किस्सा भी खत्म हो जाएगा। राधा और दामिनी तुलसी के भूत के साथ स्पेशल आरती करेंगे।"

बता दें कि शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) और निहारिका रॉय स्टारर 'प्यार का पहला नाम: राधा मोहन' (Radha Mohan) की शुरुआत साल 2022 में हुई थी। शो में जहां शब्बीर मोहन के रूप में नजर आए तो वहीं निहारिका रॉय ने राधा का किरदार अदा किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited