TV एक्ट्रेस Rachna Mistry का बॉयफ्रेंड अमित मदान संग हुआ रोका, जल्द दुल्हन बन लेंगी 7 फेरे

Rachna Mistry Rokafied With Boyfriend Amit Madaan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रचना मिस्त्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खास बात तो यह है कि बॉयफ्रेंड अमित मदान के साथ रचना मिस्त्री का रोका भी हो गया है, जिससे जुड़ी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

रचना मिस्त्री का हुआ रोका

रचना मिस्त्री का हुआ रोका

Rachna Mistry Rokafied With Boyfriend Amit Madaan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रचना मिस्त्री ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'थपकी प्यार की 2' से लेकर 'दबंगी' तक में रचना मिस्त्री ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। लेकिन करियर से इतर जल्द ही रचना मिस्त्री की जिंदगी में नया पड़ाव शुरू होने वाला है। दरअसल, एक्ट्रेस रचना मिस्त्री शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। बॉयफ्रेंड अमित मदान के साथ रचना मिस्त्री का रोका भी हो गया है, जिससे जुड़ी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। रचना मिस्त्री(Rachna Mistry) की तस्वीरें देख फैंस और टीवी सितारे उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: पोल खुलने के बावजूद ईशा सिंह ने करण के खिलाफ उगला जहर, अब 'अनुपमा' एक्टर ने लगाई फटकार

रचना मिस्त्री(Rachna Mistry) ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "रोका-फाइड।" रोके के इस खास मौके पर रचना मिस्त्री ने पिंक कलर का शरारा पहना, जिसमें वह बेहद खूबूसरत लगीं। इसके साथ ही एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी भी लगी हुई थी। वहीं दूसरी ओर उनके बॉयफ्रेंड अमित मदान ने पिंक शेरवानी पहन ट्विनिंग की। दोनों की जोड़ी फोटोज में बेहद कमाल की लगी। रचना मिस्त्री की इन फोटोज पर फैंस और स्टार्स भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।

रचना मिस्त्री(Rachna Mistry) को बधाइयां देते हुए एक्टर करण वी ग्रोवर ने लिखा, "बधाई हो।" 'ना उम्र की सीमा हो' एक्टर इकबाल खान ने रचना मिस्त्री को बधाइयां देते हुए लिखा, "ढेर सारी बधाइयां।" 'थपकी' एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह ने लिखा, "रच मैं आप दोनों को बहुत सालों से जानती हूं और इस दिन पर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। तुम्हारी प्रेम कहानी हमेशा से ही बेहद खूबसूरत रही है और आज से एक और चैप्टर की शुरुआत हो गई। रोका पर आप दोनों को ढेर सारी बधाइयां।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited