द कपिल शर्मा शो पर भड़के रैपर रफ्तार, बोले- सब सोशेबाजी है केवल...

रफ्तार (Raftaar) कुछ समय के लाइव आए थे। रैपर ने लाइव आकर द कपिल शर्मा शो को लेकर कई ऐसी बाते कही जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया। रैपर ने कहा कि कपिल के शो पर जाकर लोग वहां दिखावा करते हैं कि हमने कितना काम कर लिया है।

_kapil sharma and raftaar

kapil sharma and raftaar (credit pic: instagram)

रैपर और सिंगर रफ्तार (Raftaar) कुछ समय के लिए लाइव आए थे। रैपर ने लाइव आकर अलग-अलग बातों पर अपनी राय रखी। रैपर ने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के बारे में बात की। रफ्तार ने कपिल के शो को सोशेबाजी बताया है। उन्होंने दांवा किया कि इस शो में आने का सिर्फ ये मतलब है कि वो फेमस हो गए। उनकी इज्जत को बढ़ाने का तरीका है।

रफ्तार ने कहा, देखो क्या होता है वहां जाकर ये दिखाना होता है कि हम बहुत बड़े हैं। सोशेबाजी है जनता के सामने इज्जत बन जाती है। बहुत बड़े लगते हैं। घर पर मां-बाप दिखाते हैं, वो कहते हैं वो द कपिल शर्मा शो में आया था। असल जिंदगी में इन चीजों की कोई वैल्यू नहीं है।

कपिल के शो पर रफ्तार ने निकाली भड़ास

रफ्तार यही नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा, भले ही लोगों के बैंक में पैसा न हो। लेकिन लोगों को लगता है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ हासिल कर लिया है। सिंगर ने कहा, सेलिब्रेटी सोशल टाइप वाला आइटम है। मतलब वहां चले गए तो कुछ अचीव कर लिया आपने लाइफ में। बैंक में भले ही पैसों हो न हो। कपिल शर्मा में हो आओ एक बार। रफ्तार ने कुछ समय बाद अपना लाइव स्ट्रीम डिलीट कर दिया था।

कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि मेकर्स से पैसों को लेकर अनबन हुई थी जिसकी वजह से मैंने शो को ज्वाइन नहीं किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो द कपिल शर्मा शो का आखिरी एपिसोड जून में टेलिकास्ट किया जाएगा। शो जल्द बंद होने वाला है। कपिल ने शो को लेकर कहा था कि मुझे मेरी टीम के साथ जून में यूएस टूर के लिए जाना है। अभी कुछ भी फैसला नहीं हुआ है। देखते हैं क्या होता है। अभी जून आने में काफी समय है। पहले भी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited