Rahul Mahajan अपनी तीसरी पत्नी नतालिया से लेंगे तलाक! शादी के 5 साल बाद टूटा रिश्ता
Rahul Mahajan Divorce Natalya Ilina: राहुल महाजन अपनी तीसरी पत्नी नतालिया इलिना से तलाक लेने वाले हैं। दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कपल ने साल भर पहले अपने तलाक की अर्जी दी थी। कपल ने अपने तलाक पर कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया है।

Rahul Mahajan and Natalya Ilina (credit pic: instagram)
Rahul Mahajan Divorce Natalya Ilina: राहुल महाजन अपनी तीसरी पत्नी नतालिया इलिना से तलाक लेने वाले हैं। दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन दोनों इस रिश्ते को नहीं बचा पाए। राहुल और नतालिया ने एक- दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है।
ये भी पढ़ें- GHKKPM Upcoming twist: सवि से बदलना लेना चाहता है ईशान, शो में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, कपल ने पिछले साल की तलाक की अर्जी दी थी। अभी तक इस बात का कंफर्मेशन नहीं है कि दोनों का तलाक हो गया है या अभी मामला प्रोसेस में है।
राहुल और नतालिया लेने वाले हैं तलाक
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल और नतालिया के बीच शुरुआत से ही कम्पैटिबिलिटी इशू है। दोनों ने अपनी शादी को चलाने की कोशिश की। लेकिन वो इस शादी में अब और नहीं रहना चाहते हैं। नतालिया से पहले राहुल की दो शादियां हो चुकी हैं। पहली शादी राहुल ने श्वेता सिंह से की थी। उनकी ये शादी 2 साल में टूट गई। इसके बाद राहुल ने अपने रियलिटी शो में डिंपी से शादी की थी। राहुल ने डिंपी से साल 2010 में शादी की थी। दोनों ने साल 2015 में तलाक ले लिया था। इसके बाद साल 2018 में राहुल ने कजाकिस्तानी मॉडल नतालिया इलियाना से शादी की थी। राहुल और नतालिया ने अपनी शादी के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया है। दोनों ने साथ में स्मार्ट जोड़ी में हिस्सा लिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

परेश रावल के Hera Pheri 3 से बाहर होने पर शॉक्ड हुए सुनील शेट्टी, कहा- 'बिना बाबू भैया के तीसरा पार्ट...'

Aishwarya Rai at Cannes 2025: बेटी आराध्या के साथ फ्रांस पहुंची ऐश्वर्या राय, अब शुरू होगा फैशन का असली गेम

Exclusive: 'जान से मार दूंगा...'- राहुल वैद्य की जान के पीछे पड़ गए थे विराट कोहली के फैंस, BB 14 फेम ने किया बयां

सिद्धांथ चतुर्वेदी ने कर लिया सारा तेंडुलकर से ब्रेकअप, दो हफ्ते पहले ही लगी थी डेटिंग की खबरों पर मुहर

War 2: थलपति विजय की फिल्म से चुराया गया Hrithik Roshan का ये एक्शन सीन! वीडियो शेयर कर इस एक्टर ने खोली पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited