Rahul Mahajan अपनी तीसरी पत्नी नतालिया से लेंगे तलाक! शादी के 5 साल बाद टूटा रिश्ता

Rahul Mahajan Divorce Natalya Ilina: राहुल महाजन अपनी तीसरी पत्नी नतालिया इलिना से तलाक लेने वाले हैं। दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कपल ने साल भर पहले अपने तलाक की अर्जी दी थी। कपल ने अपने तलाक पर कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया है।

Rahul Mahajan and Natalya Ilina (credit pic: instagram)

Rahul Mahajan Divorce Natalya Ilina: राहुल महाजन अपनी तीसरी पत्नी नतालिया इलिना से तलाक लेने वाले हैं। दोनों के रिश्ते में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन दोनों इस रिश्ते को नहीं बचा पाए। राहुल और नतालिया ने एक- दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है।

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, कपल ने पिछले साल की तलाक की अर्जी दी थी। अभी तक इस बात का कंफर्मेशन नहीं है कि दोनों का तलाक हो गया है या अभी मामला प्रोसेस में है।

End Of Feed