Rahul Vaidya-Disha Parmar के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां, फैंस को सुनाई गुड न्यूज
Rahul Vaidya and Disha Parmar going to be parent: बिग बॉस फेम सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस परमार के घर नन्हा मेहमान आने वाला है। जी हां, दिशा प्रेग्नेंट हैं, इस बात की घोषणा दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कर दी है। आइए इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।
disha parmar and rahul vaidya expecting child
मुख्य बातें
- राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर आने वाला है नन्हा मेहमान।
- दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इसका खुलासा किया है।
- फैंस और सेलेब्स दोनों को जमकर बधाई दे रहे हैं।
Rahul Vaidya and Disha Parmar going to be parent: बिग बॉस फेम सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की लव स्टोरी काफी बेहतरीन हैं। दोनों की जोड़ी पर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटाते हैं। बिग बॉस के घर से ही दोनों के रिलेशनशिप का खुलासा हो गया था। अब खबर सामने आ रही है कि दिशा परमार प्रेग्नेंट हैं और अब कपल अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर दिशा और राहुल ने ये खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है। इस बीच दोनों ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आ रहे है और ब्लैक संग का एक बोर्ड पकड़े हुए हैं, जिस पर मॉम और डैड लिखा हुआ है। राहुल वैद्य और दिशा परमार का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।संबंधित खबरें
मां बनने वाली हैं दिशा परमार
‘जमाई राजा’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ फेम एक्ट्रेस दिशा परमार अब मां बनने वाली हैं। इंस्टाग्राम पर अपने प्रेग्नेंसी रिवील करते हुए दिशा और राहुल ने एक प्यारा सा पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘'मम्मी-पापा और बेबी की तरह से हैलो।' दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी तस्वीर में सोनोग्राफी की फोटो भी पोस्ट किया है, फिर सोनोग्राफी का एक वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया है।संबंधित खबरें
फैंस ने लुटाया प्यार
दिशा परमार और राहुल वैद्य के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर कई बड़े सितारे भी कपल को प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे हैं। इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनीता हसनंदानी, अली गोनी, मौनी रॉय, जस्मीन भसीन, वरुण सूद के साथ ही कई सितारों ने कमेंट किया है, और दोनों की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि शादी के करीब दो साल बाद दोनों ने खुशखबरी सुनाई है, राहुल वैद्य और दिशा परमार ने 16 जुलाई, 2021 को बड़े धूमधाम से शादी की थी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited