Anupamaa और YRKKH की अपार सफलता के बाद राजन शाही लेकर आ रहे हैं Ek Prem Kahani, TRP में मचाएंगे तहलका
Rajan Shahi To Bring New Love Story: 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे हिट टीवी शोज के बाद राजन शाही एक और प्रेम कहानी से टीआरपी की दुनिया में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। इस बात का ऐलान राजन शाही ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया है।
राजन शाही ला रहे हैं 'एक नई प्रेम कहानी'
Rajan Shahi To Bring Ek Prem Kahani On Star Plus: टीवी के मशहूर प्रोड्यूसर व डायरेक्टर राजन शाही ने अपने टीवी शोज से हमेशा ही दिल जीता है। 'सपना बाबुल का: बिदाई' से लेकर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' तक से राजन शाही (Rajan Shahi) ने लोगों का खूब दिल जीता है। उनका शो 'अनुपमा' तो टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है। वहीं अब राजन शाही एक और शो के साथ टीआरपी की दुनिया में तूफान मचाने के लिए तैयार हैं। राजन शाही जल्द ही टीवी शो लेकर आने वाले हैं, जिसका ऐलान उन्होंने बीते दिन पोस्ट शेयर कर किया है।
यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi और Kushal Tandon देंगे अपने रिश्ते को नाम, जल्द लगाएंगे सगाई की मुहर!
राजन शाही (Rajan Shahi) ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने बताया कि वह स्टार प्लस पर एक नई लव स्टोरी ला रहे हैं। राजन शाही ने कैप्शन में लिखा, "एक नया शो 2024। ये चीज आपको थोड़ा डराएगी, क्या जादू दोबारा चलेगा। ये आपको स्टार प्लस पर दोबारा जुड़ने के लिए मजबूर करेगा, जल्द ही। 'एक प्रेम कहानी' जल्द ही आ रहा है। थु थु थु।" राजन शाही की इस पोस्ट के लिए गौरव खन्ना से लेकर निधी शाह तक ने उन्हें जमकर बधाइयां दीं।
'अनुपमा' (Anupamaa) प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक और पोस्ट शेयर की और लिखा, "जब आप अपने शो के लिए दो नए टैलेंट के साथ काम करते हैं तो ये मेरे डीकेपी/ शाही प्रोडक्शन के लिए टेस्ट बन जाता है। नए टैलेंट के साथ आप जीरो से शुरू करते हैं। 'एक प्रेम कहानी' स्टार प्लस पर जल्द ही।" राजन शाही की सोशल मीडिया पोस्ट देख जहां कुछ लोगों ने उन्हें शिवांगी जोशी और मोहसिन खान को फिर से साथ कास्ट करने के लिए कहा तो वहीं किसी ने हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ को पर्दे पर साथ लाने की मांग की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited