'अनुपमा' की लुढ़कती टीआरपी पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, एक बार फिर से करेंगे शो में बदलाव
Rajan Shahi talk about Anupama Low TRP: राजन शाही ने टेली टॉक से बातचीत के दौरान अनुपमा के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे लीप के बाद शो में बदलाव आए हैं, पिछले की हफ्तों से सीरियल की टीआरपी डाउन होती जा रही है। उन्होंने यह बात भी साफ कर दी है कि रूपाली गांगुली शो का हिस्सा रहेगी या नहीं।
Rajan Shahi talk about Anupama Low TRP
Rajan Shahi talk about Anupama Low TRP: टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा( Anupama) इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। जब से शो में लीप आया है इसकी टीआरपी लगातार गिर रही है। अनुपमा के साथ बाकी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा में टीआरपी में ऊपर आ गए हैं। अब इन्हीं बातों पर अनुपमा के मेकर राजन शाही ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि कैसे शो की टीआरपी अचानक से नीचे आ गई है। इसी के साथ उन्होंने यह बात भी साफ कर दी है कि रूपाली गांगुली शो का हिस्सा रहेगी या नहीं।
राजन शाही( Rajan Shahi) ने टेली टॉक से बातचीत के दौरान अनुपमा के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे लीप के बाद शो में बदलाव आए हैं, पिछले की हफ्तों से सीरियल की टीआरपी डाउन होती जा रही है। शाही ने कहा कि टीआरपी से सबको फर्क पड़ता है चाहे एक्टर हो या डायरेक्टर हर कोई यही चाहता है कि शो की टीआरपी बेहतर हो, हम अच्छा कंटेन्ट देने पर विश्वास करते हैं। मेरे लिए टीआरपी मायने रखती है, डीकेपी हमेशा सीमित शो पर ध्यान केंद्रित करने में विश्वास करता है ताकि दर्शकों को अच्छा कंटेन्ट दिखा पाए। अब जब अनुपमा की टीआरपी गिर रही है तो हम सभी इसपर मेहनत करेंगे ताकि शो दोबारा से अपना कमाल दिखा सके। इसी के साथ राजन शाही ने ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा शो को बधाई दी है कि वह इन दिनों अच्छा काम कर रहा है।
अनुपमा छोड़ रही है रूपाली गांगुली
कुछ दिन पहले ये खबर सामने आई थी कि रूपाली गांगुली 4 साल बाद शो छोड़ रही है। लेकिन अब राजन शाही ने साफ कर दिया है कि रूपाली गांगुली इस शो का हिस्सा है और रहेगी वह कहीं नहीं जा रही । इस खबर के बाद फैंस की सांस में सांस आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Game Changer Advance Booking: राम चरण की गेम चेंजर का ठंडा है माहौल, कहीं थिएटर्स से खेल ना खत्म कर दें ऑडियंस!
Game Changer-Fateh नहीं पैदा कर पा रही हैं दर्शकों में उत्साह, Emergency भी नहीं पलट पाएगी बॉक्स ऑफिस की किस्मत
कियारा आडवाणी ने स्त्री 2 के मेकर्स से मिलाया हाथ, 'शक्ति शालिनी' के लिए लॉक हुई एक्ट्रेस !!
कार्तिक आर्यन की 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' पाने के लिए इन दो हसीनाओं में लगी रेस, जानिए नाम
Emergency में लगे कट्स पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, बोली 'इंदिरा जी का मजाक उड़ाने के लिए...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited