Hostel Daze Season 3: आखिरी बार इस सीरीज में नजर आएंगे राजू श्रीवास्तव, जारी हुआ टीजर

Raju Srivastava Last Web Series teaser: अब राजू श्रीवास्तव के आखिरी प्रोजेक्ट की पहली झलक सामने आ चुकी है। हाल ही में, अमेजन प्राइम वीडियो ने होस्टल डेज के तीसरे सीजन का टीजर जारी कर दिया है।

raju shrivastava

hostel daze season 3 teaser: दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं है। अचानक से हुए राजू श्रीवास्तव के निधन ने पूरे देश को सदमे में छोड़ दिया था। 21 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ था। कई प्रशंसक आज भी उनकी निधन के शोक से बाहर नहीं निकल पाए हैं। फैन्स उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी कभी नहीं भूल पाएंगे। अब राजू श्रीवास्तव के आखिरी प्रोजेक्ट की पहली झलक सामने आ चुकी है। हाल ही में, अमेजन प्राइम वीडियो ने होस्टल डेज के तीसरे सीजन का टीजर जारी कर दिया है।

संबंधित खबरें

होस्टल डेज सीजन 3 ने सभी का ध्यान खींचा है क्योंकि इसमें दिवंगत कॉमेडियन भी हैं। वेब सीरीज की कहानी इंजीनियरिंग के छात्रों के कॉलेज के अनुभवों के इर्द-गिर्द घूमती है, वहीं श्रीवास्तव को इसमें एक चाय विक्रेता की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। राजू श्रीवास्वत को फिर से देखकर फैंस इमोशनल हो गए हैं। एक फैन ने लिखा, 'स्वर्गीय राजू जी को देख के अच्छा लगा।' अन्य ने लिखा, 'राजू भाई कहा हो... आपकी याद आ रही है।' साथ ही कई लोगों ने उनका नाम लिखकर हार्ट इमोजी के साथ राजू श्रीवास्तव को याद किया है।

संबंधित खबरें

होस्टल डेज सीजन 3 सीरीज के बारे में बात करें तो इसमें तगड़ी स्टारकास्ट है। अहसास चन्ना, निखिल विजय, शुभम गौर, लव विस्पुते और आयुषी गुप्ता इसमें शामिल हैं। द वायरल फीवर (टीवीएफ) द्वारा निर्मित और अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित यह सीरीज 16 नवंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

संबंधित खबरें
End Of Feed