राखी सावंत संग मारपीट कर आदिल ने कबूल कराया इस्लाम! प्रेस कॉनफ्रेंस में रो-रोकर बोलीं एक्ट्रेस

Rakhi Sawant Accuses Adil Khan In Press Conference: टीवी और बॉलीवुड में जबरदस्त पहचान बनाने वाली राखी सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्स पति आदिल खान पर संगीन आरोप लगाए। उनका कहना है कि आदिल खान ने उनके साथ मारपीट करके इस्लाम कबूल कराया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राखी सावंत ने खूब आंसू भी बहाए।

राखी सावंत ने आदिल खान पर लगाए आरोप

Rakhi Sawant Accuses Adil Khan In Press Conference: टीवी और बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। बीते दिन आदिल खान (Adil Khan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राखी सावंत पर कई संगीन आरोप लगाए थे। आदिल खान का कहना था कि राखी सावंत ने उन्हें ड्रग्स दिये थे, साथ ही उनका न्यूड वीडियो भी शूट किया था। आदिल खान के आरोपों के बाद अब राखी सावंत ने भी कमर कस ली है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदिल खान को करारा जवाब दिया, साथ ही रो-रोकर अपना दर्द बयां किया। राखी सावंत का कहना है कि आदिल खान ने मारपीट करके उन्हें इस्लाम कबूल कराया था।

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आदिल खान ने उनके साथ मारपीट की थी। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "आठ महीने की शादी में आदिल ने मुझे इतना मारा है। लोग कहते हैं कि राखी सावंत को कोई मार सकता है क्या। राखी सावंत हूं मैं मीडिया के सामने, लेकिन हूं तो मैं एक औरत ही ना। पहले तो मुझे इस्लाम कबूल कराया। मारपीट करके दो तलाक मेरे मुंह पर मारे हैं, तीसरा अभी नहीं दिया है।"

End Of Feed