Adil Khan ने किया शादी से इनकार तो बुरी तरह टूट गईं राखी सावंत, कहा- 'मेरी मां को कैंसर है और वो..'

Rakhi Sawant and Adil Khan Marriage: सोशल मीडिया स्टार राखी सावंत ने बीते दिन आदिल खान के साथ अपनी शादी की फोटोज शेयर कर सभी को चौंका दिया है। इन फोटोज पर रिएक्ट करते हुए आदिल खान ने इनको फेक करार देते हुए शादी को झूठा बताया है। जिसके बाद राखी सावंद का बुरा हाल है।

Rakhi Sawant Marriage

Rakhi Sawant Marriage

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • आदिल खान ने राखी सावंत के साथ शादी को बताया झूठ।
  • राखी सावंत का टूटा दिल, रो-रोकर हुआ बुरा हाल।
  • राखी सांवत की मां कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं

Rakhi Sawant and Adil Khan Marriage: राखी सावंत और आदिल खान की शादी की फोटोज (Rakhi Sawant Wedding Pics) ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। राखी सावंत के अचानक शादी की फोटोज शेयर करने के बाद यूजर्स दंग रह गए हैं। हालांकि कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। राखी सांवत द्वारा शेयर की गईं फोटोज पर रिएक्ट करते हुए आदिल खान ने इनको फेक करार दिया है और शादी को झूठा बताया है। आदिल खान के शादी को झूठा बताने वाले बयान पर अब राखी सावंत का भी रिएक्शन सामने आ गया है। राखी सांवत ने पहले ही खुलासा किया था कि करीब 7 महीने पहले दोनों की शादी हुई थी। अब राखी, आदिल के इस बयान से हैरान हैं और उनका मानना है कि शायद माता-पिता के प्रेशर की वजह से आदिल शादी को ठुकरा रहा है। इस बीच अपनी शादी के बारे में बात करते हुए राखी सावंत रोने भी लगीं और कहती हैं कि उन्हें नहीं पता आदिल ऐसे क्यों रिएक्ट कर रहा है। उनसे मुझसे सुबह से बात भी नहीं की है।

आदिल ने तोड़ा राखी सावंत का दिल

इस बीच आदिल खान के बारे में बात करते हुए, 'उसने मुझसे मना किया था कि अभी अपनी शादी के बारे में किसी को नहीं बताना है, इसकी वजह उसने अपनी बहन की शादी बताई थी। अब बिग बॉस मराठी सीजन 4 में जाने के बाद चीजें काफी बदल गई थीं, जिसके साथ ही मैने अब अपनी शादी से पर्दा उठाने का फैसला किया। अब मैं डरी हुई हूं अगर वो मुझसे प्यार करता है तो शादी से क्यों मना कर रहा है।' इस बीत टाइम्स नेटवर्क से बात करते हुए राखी सांवत रोने भी लगीं और आदिल खान के इस बयान से काफी परेशान भी नजर आईं।

'मेरी मां को ब्रेन कैंसर है'

मां की हालत के बारे में बात करते हुए राखी सावंत बुरी तरह टूट गईं और कहती हैं, 'मेरी मां अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें ब्रेन कैंसर हैं। मैं काफी टेंशन में हूं और आदिल भी सुबह से मुझसे बात नहीं कर रहा है। अगर आप लोगों की बात होती है तो उससे पूछना कि वो राखी से क्यों बात नहीं करना चाहता।'

बता दें कि राखी सावंत और आदिल खान की शादी पर फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे राखी सावंत का एक और नया ड्रामा बता रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited