क्या राखी सावंत ने आदिल से शादी करने के बाद कबूला इस्लाम? एक्ट्रेस के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा

राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) की शादी सुर्खियों में हैं। आदिल इस शादी से इनकार कर रहे हैं। अब इस मामले में राखी के भाई राकेश सावंत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। राकेश ने बताया कि दोनों का रिश्ता कैसा था और इस वक्त उनकी बहन की क्या हालत है।

rakhi sawant (credit pic: social media)

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ शादी की थी। राखी और आदिल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कहा कि हमारी शादी साल 2022 के मई महीने में हुई थी। अब आदिल इस शादी से इनकार कर रहा है। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की थी। अब इस मामले में राखी सावंत के भाई राकेश का बयान आया है। राकेश ने अपने इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया है कि राखी और आदिल की शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि इस शादी के बारे में हमारे पूरे परिवार को पता है। आदिल भाई के कहने पर हमने इस्लामिक धर्म के हिसाब से भी शादी करवाई थी। हमारा पूरा परिवार इस समय परेशान है कि राखी के साथ ऐसा क्यों हुआ?

राखी सावंत के भाई ने कहा कि आदिल को सोच समझकर बोलना चाहिए। उन्हें अपने और हमारे परिवार के साथ बैठकर बात करनी चाहिए। ऐसे तो राखी का नाम खराब हो रहा है। पहले रितेश ने राखी का इस्तेमाल किया। उनके भाई ने राखी के नाम बदलने की बात को नहीं कबूला है। उन्होंने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

End Of Feed