राखी सावंत की वजह से टूटी एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी की शादी? इस बयान से बिगड़ा मामला
Abhishek Avasthi on Rakhi Sawant: रियलिटी शो के एक एपिसोड में, राखी ने राहुल वैद्य से कहा था कि अभिषेक ने एक दोस्त के साथ उनको धोखा दिया था। अब अभिषेक ने उन आरोपों को निराधार बताया है।
rakhi sawant and abhishek awasthi
कभी-कभी किसी के बारे में दिए गए बयान उनके जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं। ऐसी ही एक मामला अभिषेक अवस्थी का है, जो अपनी पत्नी अंकिता गोस्वामी से अलग रह रहे है। पेशे से शेफ अभिषेक अवस्थी ने 2018 में शादी की थी। लेकिन जल्द ही उनको महसूस हुआ कि वे एक-दूसरे के लिए सही नहीं हैं। फिलहाल दोनों तलाक ले रहे हैं। वैसे बिग बॉस 14 में उनकी एक्स राखी सावंत द्वारा दिए गए एक बयान ने भी अभिषेक और अंकिता के बीच चीजों को और बिगाड़ दिया था। रियलिटी शो के एक एपिसोड में, राखी ने राहुल वैद्य से कहा था कि अभिषेक ने एक दोस्त के साथ उनको धोखा दिया था। अब अभिषेक ने उन आरोपों को निराधार बताया है।
हाल ही में अपनी शादी पर राखी सावंत के बयान के इफेक्ट के बारे में बात करते हुए अभिषेक अवस्थी ने बताया, 'उन लोगों का भी बड़ा हाथ रहा है हमारे झगड़ो में...। राखी सावंत ने जब बिग बॉस में मेरे बारे में बात की तो इससे मेरी निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल मच गई। उस एपिसोड के प्रसारित होने के बाद अंकिता ने मुझसे कई सवाल किए। काफी प्रभाव भी पड़ा था।'
'किसी का कुछ भी बिना सोचे समझे नेशनल टीवी पर बोल देना हानिकारक हो सकता है। किसी बयान का दूसरे व्यक्ति के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सचेत रहना चाहिए। लोगों को अपनी स्वतंत्रता का दुरुपयोग सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि दूसरा व्यक्ति अपना स्टैंड स्पष्ट करने के लिए मौजूद नहीं है। मैं इस तरह के स्तर तक नहीं गिरना चाहता।'
एक्टर इस समय अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। अभिषेक ने बताया, 'मैं अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में हूं। मुझे शानदार ऑफर मिल रहे हैं और मैं काम में काफी व्यस्त हूं। यही सब मैंने कभी चाहा है। मुझे खुशी है कि पेशेवर रूप से सब कुछ ठीक हो रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Big Boss 18: काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना से पूछा 'क्या गम है जो छुपा रहे हो?', नॉमिनेशन के बाद अविनाश-ईशा की दोस्ती पर कसा तंज
Maharaja के बाद Viduthalai Part 2 से तहलका मचाएंगे विजय सेतुपति, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट!!
Nayanthara Mohanlal के साथ काम करने के वक्त हो गईं थी गुस्से से लाल! एक्ट्रेस ने कहा-'मेरे अंदर केवल डर...'
Samantha Ruth Prabhu ने अपने एक्स जेठ Rana Daggubati को ऐसी दी जन्मदिन की बधाई, कहा-'हमेशा आपकी फैन...'
Bigg Boss 18 Finale Date Out: घटिया TRP के कारण जल्दबाजी में शो खत्म करेंगे मेकर्स, इस दिन घोषित करेंगे विजेता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited