राखी सावंत ने पैंट उतारकर दिखाया टैटू, बोलीं- 'उर्फी की गन यहां हैं...'

Rakhi Sawant flaunts gun tattoo watch video: बॉलीवुड अदाकारा-डांसर राखी सावंत का नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में राखी सावंत ऐसी-ऐसी हरकतें करती नजर आ रही हैं कि जिसे देखकर उनके फैंस का दिमाग ही चकरा गया है। क्योंकि इस वीडियो में राखी अपना तमंचा टैटू दिखा रही हैं।

Rakhi sawant tattoo

Rakhi sawant tattoo

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

rakhi sawant gun tattoo related to urfi javed: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत आज किसी पहचान की मोहजात नहीं है। फिल्म जगत से लेकर हर कोई राखी सावंत को जानता है। आए दिन राखी मीडिया के सामने अपने तीखे बयान देती रहती है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी पाने वालीं बॉलीवुड अदाकारा-डांसर राखी सावंत को हाल ही में अंधेरी में उनके जिम के बाहर स्पॉट किया गया। इसी दौरान का राखी सावंत का नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में राखी सावंत ऐसी-ऐसी हरकतें करती नजर आ रही हैं कि उनके फैंस का दिमाग ही चकरा गया है।

दरअसल पैप्स के साथ मस्ती मजाक करते हुए राखी सावंत अपनी कमर पर बना गन टैटू दिखा रही है। राखी सावंत करती हैं कि मेरा तमंचा यहां हैं, अभी इसमें गोली डालना बाकी है। ये टैटू राखी ने कुछ वक्त पहले ही बनवाया है जो कि काफी शानदार है। राखी ने इस तमंचा टैटू को याद करते हुए उर्फी जावेद का भी जिक्र किया।

राखी से पहले उर्फी जावेद ने सीने पर बंदूकों वाली ड्रेस पहनी हुई है। इसी बात का जवाब देते हुए राखी ने अपना टॉप उठाया और कमर पर बना बंदूक का टैटू दिखाते हुए कहा, ‘उर्फी के वहां तमंचा और हमारे इधर तमंचा’। यहां देखें वीडियो-

आपको बता दें कुछ वक्त पहले राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल से शादी की थी लेकिन उसके बाद उन्होंने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जेल की हवा खाने पर मजबूर कर दिया। अब आदिल के गिरफ्तार होने के बाद वो सिंगल हैं। फिलहाल राखी दुबई में अपनी डांस क्लास चला रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited