Rakhi Sawant को धोखा दे रहे हैं आदिल खान? समय आने पर सबूत दिखाएंगी एक्ट्रेस, मीडिया को सुनाया दर्द

Rakhi Sawant and Adil Khan: राखी सावंत और आदिल खान के शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि शादी की खबर के बीच राखी और आदिल के रिश्ते में दरार आती नजर आ रही है। राखी सावंत ने इस बात की ओर इशारा किया है कि आदिल खान उनपर चीट कर रहे हैं।

Rakhi Sawant and Adil Khan

मुख्य बातें
  • राखी सांवत और आदिल खान के रिश्ते में आई दरार।
  • राखी सांवत ने आदिल खान पर धोखा देने का शक जताया है।
  • सही समय आने पर राखी सावंत इस बात का सबूत मीडिया के सामने रखेंगी।

Rakhi Sawant and Adil Khan: राखी सावंत आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब एक बार फिर राखी सावंत ने आदिल खान के साथ शादी की फोटोज शेयर की हैं, जिसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। शादी की खबरों के बीच राखी सांवत (Rakhi Sawant) और आदिल खान (Adil Khan) के रिश्ते में दरार आती हुई नजर आ रही है। राखी सावंत ने इस बात की ओर इशारा किया है कि आदिल खान उनपर चीट कर रहे हैं। इसकी शुरुआत तब होती है जब आदिल खान, राखी सावंत के साथ अपनी शादी को मानने से इनकार कर देते हैं और शादी की खबरों को झूठा करार देते हैं। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत टूट जाती हैं और भावुक हो जाती हैं। राखी ने बताया कि उन्हें आदिल के फोन में कुछ ऐसा मिला है। जिसके बारे में मैं वक्त आने पर खुलासा करूंगी, फिलहाल यह सबूत मेरे फोन में ही मौजदू है।

राखी सावंत को धोखा दे रहे हैं आदिल खान?

आदिल खान के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने ई-टाइम्स को बताया, 'मुझे उसके फोन में काफी कुछ मिला है, जिस बारें में मैं अभी नहीं बताना चाहती हूं, हालांकि वक्त आने पर मैं अपने पत्ते जरूर खोलूंगी, यह सबूत मैने अपने फोन में भी ले लिया है।' जब राखी से पूछा गया कि क्या आदिल चीट कर रहे हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा, 'इसपर फिलहाल मैं कुछ नहीं कहना चाहती हूं'।

निकाह से क्यों इनकार कर रहे हैं आदिल खान?

मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि अब आदिल इस शादी से इनकार क्यों कर रहा है, शायद वह अपने माता-पिता से डर रहा है।'

End Of Feed