Rakhi Sawant और Sherlyn Chopra की कैट फाइट खत्म, दुश्मनी के बाद खिल उठे दोस्ती के फूल!
Rakhi Sawant gets Sherlyn Chopra support in Adil Khan Durrani case: राखी सावंत ने बताया कि पति आदिल खान दुर्रानी के साथ चल रही लड़ाई के बीच उन्हें एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा से ढेर सारा सपोर्ट मिला है। राखी ने कहा कि उसने मेरे कठिन समय में मुझे 'हिम्मत' दी है।
rakhi sawant news
Sherlyn Chopra and Rakhi Sawant cat fight Ends: राखी सावंत (Rakhi Sawant) के ऊपर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है। मां के निधन के बाद अब पति के धोखे ने राखी सावंत को बुरी तरह से तोड़ दिया है। राखी ने आदिल दुर्रानी पर रिश्ते में धोखा देने का आरोप लगाते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसी बीच अब राखी सावंत को पपराजी ने शुक्रवार रात उनके दो दोस्तों के साथ मुंबई में स्पॉट किया। इस दौरान राखी सावंत ने बताया कि पति आदिल खान दुर्रानी के साथ चल रही लड़ाई के बीच उन्हें शर्लिन चोपड़ा से ढेर सारा सपोर्ट मिला है। राखी ने कहा कि आजकल मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है उससे शर्लिन को भी 'बुरा' लग रहा और उसने मेरे कठिन समय में मुझे 'हिम्मत' दी है।संबंधित खबरें
पैपराजी वीडियो में राखी सावंत को थोड़ा खुश देखा जा सकता है। वो कहती हैं, 'शर्लिन चोपड़ा के लिए धन्यवाद, मैं और राशि कल उससे मिले। शर्लिन ने मुझे प्रेरित किया, उसे भी मेरे लिए बहुत बुरा लगा है। ऐसी कठिन परिस्थिति में उसने मुझे बहुत सहारा दिया।' राखी सावंत ने आगे बताया- ' एक जिंदा लाश हूं लेकिन उसने मुझे समझाया। उसने मेरा बहुत साथ दिया। मैंने पुराने गिले-शिकवे भुला दिए।वो बहुत अच्छी लड़की है। मैं उससे मिलने उसके घर गई थी। मैंउसके चार शब्द मेरे जीने के लिए काफी हैं। उसने मुझे दिलासा दिया। तू क्या आदिल-आदिल करती है, तूझे फिर से जीना है, फिर से परदेसिया गर्ल बनना है। तूझे मेरे जैसा स्लिम-ट्रिम होना है। काम कर। थैंक्यू शर्लिन, मुझे जगाने के लिए।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited