'मोज़े में छुपाय खाना, कॉफी संग की ये गंदी हरकत' Rakhi Sawant ने बिग बॉस के घर में की थी अटपटी हरकत

Rakhi Sawant reveals she hid food in her socks: सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी अंदाज को लेकर छाई रहने वाली राखी सावंत ने दुबई में फराह खान संग बातिचित के दौरान कुछ बड़े खुलासे किए हैं। बिग बॉस 14 के दौरान जुराब में खाना छुपाने के बारे में भी बताया है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

Rakhi Sawant reveals she hid food in her socks

Rakhi Sawant reveals she hid food in her socks

Rakhi Sawant reveals she hid food in her socks: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत अपने अतरंगी अंदाज के चलते अक्सर सोशल मीडिया का हिस्सा बनी रहती है। कभी पेपरजी के सामने अटपटी बातें तो कभी अजीबो गरीब हरकतों से ये सबका ध्यान अपनी तरफ खींचती रहती है। अभी कुछ दिन पहले राखी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह दीपिका पादुकोण के बच्चे के लिए दुबई से गिफ्ट खरीद रहीं थीं। अब दुबई में फराह खान (Rakhi Sawant) संग बातचीत के दौरान राखी सावंत ने बिग बॉस 14 के दौरान की कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया जिसको सुन सभी के होश उड़ गए। यहाँ तक खुद फराह खान (Farah Khan) भी शॉक हो गईं। आइए टाइम्स नाउ की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

बता दें कि फराह खान (Farah Khan) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) दुबई में एक लेटर्स हाउस में मिले जहां उन्होंने बहुत ही स्वादिस्त व्यंजन बनाया। इस जोड़े ने ब्लॉग भी शेयर किया जहां फराह खान, राखी सावंत के खाना बनाने के स्किल को प्रेज करती नजर दिखाई दे रही हैं। राखी सावंत ने फराह को बताया भी की इस वजह से ही उसे बिग बॉस के दौरान खाना बनाने का काम दिया जाता था।

राखी सावंत ने आगे बताया की "लेकिन जब ये लोग मुझे नॉमिनेशन में डाल देते थे तो मैं इनके खाने में जमालगोटा मिला देती थी। उसके बाद सब लोग पेट पकड़ पर टॉयलेट जाते रहते थे। उसके बाद इन उन लोगों ने मुझे नॉमिनेट करना छोड़ दिया। फराह जो यह सब सुन रहीं थीं उनको अपने कानों पर भरोसा नहीं हो रहा था। रखी ने आगे बताया "एक दिन तो वो लोग ममेरी कॉफी छुरा लिए तो मैंने अपनी कॉफी में थूक दिया। उसके बाद किसी ने मेरी कॉफी को नहीं छुआ। राखी ने यह भी बताया कि "वह खाने का समान सॉक्स में भी चुराकर रखती थीं ताकि कोई ले न।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited