Rakhi Sawant का आदिल खान पर फूटा गुस्सा, बोलीं- 'शाहरुख-सलमान या आमिर खान बनना इतना आसान नहीं है'

rakhi sawant Angry on husband adil khan: राखी सावंत ने मीडिया से उनका और उनके व्यक्तिगत मुद्दों का मजाक बनाना बंद करने के लिए कहा है। राखी का कहना है कि आदिल ने उन्हें बताया कि मीडिया उन्हें सपोर्ट कर रहा है। साथ ही अपने अफेयर के कारण की उसने शादी को छुपाया था।

rakhi sawant and adil khan

rakhi sawant and adil khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

rakhi sawant Angry on adil khan: राखी सावंत इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय और विवादास्पद हस्तियों में से एक हैं। वह अपने बोल्ड बयानों के लिए मशहूर हैं और हाल ही में वो अपनी निजी जिंदगी के लिए खबरों में बनी हुई हैं। राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से शादी की है। करीब 7 या 8 महीने पहले उनका निकाह हुआ था। हालांकि उन्होंने अपनी शादी को छुपा कर रखा था। अब राखी का दावा है कि आदिल ने मशहूर होने के लिए उसका इस्तेमाल किया है। उन्होंने कुछ चौंकाने वाले बयान दिए हैं। राखी सावंत का कहना है कि आदिल, पठान के अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान या आमिर खान की तरह पॉपुलर नहीं हो सकता है।

राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी पर साधा निशाना

राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी पिछले कुछ समय से एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोर रहे हैं। पहले उन्होंने अपने रिश्ते को लेक खबरें बनाईं और फिर उन्होंने फिर शादी की। अब ऐसा लगता है कि वे अपनी शादी में किसी न किसी पैच पर आ गए हैं। इससे पहले राखी सावंत ने आदिल पर धोखा देने का आरोप लगाया था। अब राखी कहती है कि आदिल ने उसका गलत इस्तेमाल किया है।

वीडियो में राखी को आदिल खान दुर्रानी के लिए कहते हुए देखा जा सकता है कि शाहरुख खान, सलमान खान या आमिर खान जैसा सुपरस्टार बनना आसान नहीं है। राखी कहती है कि आदिल प्रसिद्ध होने के लिए सीढ़ी के रूप में उसका उपयोग नहीं कर सकता। राखी का मीडिया से आदिल का इंटरव्यू नहीं करने के लिए कह रही हैं और उनका कहना है कि यदि वे उसका साक्षात्कार करना चाहते हैं, तो उन्हें उसका बहिष्कार करना चाहिए।

मीडिया से बातचीत में, राखी सभी से उनका और उनके व्यक्तिगत मुद्दों का मजाक बनाना बंद करने के लिए कहती नजर आ रही हैं। राखी का कहना है कि आदिल ने उन्हें बताया कि मीडिया उन्हें सपोर्ट कर रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राखी ने दावा किया कि आदिल ने उनके अफेयर के कारण उनकी शादी को छुपाया था। राखी का कहना है कि आदिल का दावा है कि वह हीरो बन गया है और वह जोकर बन गई है। राखी सावंत ने अपनी मां को कैंसर से खो दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited