Rakhi Sawant का आदिल खान पर फूटा गुस्सा, बोलीं- 'शाहरुख-सलमान या आमिर खान बनना इतना आसान नहीं है'

rakhi sawant Angry on husband adil khan: राखी सावंत ने मीडिया से उनका और उनके व्यक्तिगत मुद्दों का मजाक बनाना बंद करने के लिए कहा है। राखी का कहना है कि आदिल ने उन्हें बताया कि मीडिया उन्हें सपोर्ट कर रहा है। साथ ही अपने अफेयर के कारण की उसने शादी को छुपाया था।

rakhi sawant and adil khan

rakhi sawant Angry on adil khan: राखी सावंत इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय और विवादास्पद हस्तियों में से एक हैं। वह अपने बोल्ड बयानों के लिए मशहूर हैं और हाल ही में वो अपनी निजी जिंदगी के लिए खबरों में बनी हुई हैं। राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी से शादी की है। करीब 7 या 8 महीने पहले उनका निकाह हुआ था। हालांकि उन्होंने अपनी शादी को छुपा कर रखा था। अब राखी का दावा है कि आदिल ने मशहूर होने के लिए उसका इस्तेमाल किया है। उन्होंने कुछ चौंकाने वाले बयान दिए हैं। राखी सावंत का कहना है कि आदिल, पठान के अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान या आमिर खान की तरह पॉपुलर नहीं हो सकता है।

राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी पर साधा निशाना

राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी पिछले कुछ समय से एंटरटेनमेंट न्यूज में सुर्खियां बटोर रहे हैं। पहले उन्होंने अपने रिश्ते को लेक खबरें बनाईं और फिर उन्होंने फिर शादी की। अब ऐसा लगता है कि वे अपनी शादी में किसी न किसी पैच पर आ गए हैं। इससे पहले राखी सावंत ने आदिल पर धोखा देने का आरोप लगाया था। अब राखी कहती है कि आदिल ने उसका गलत इस्तेमाल किया है।

End Of Feed