आदिपुरुष के ट्रेलर पर भड़के रामायण के लक्ष्मण, बोले- तथ्यों से खिलवाड़ मत करो

Adipurush Trailer: रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी (Sunil Lahiri) ने आदिपुरुष के ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर को फिल्म का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में क्या चीजें गलत दिखाई गई है। एक्टर का कहना है कि लोगों के इमोशन के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।

sunil lahiri

sunil lahiri reaction on adipurush (credit pic: instagram)

Adipurush Trailer: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर पसंद आया है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म को मॉर्डन अवतार देने की कोशिश की गई है।इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में भारी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। आदिपुरुष के ट्रेलर पर रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी (Sunil Lahiri) ने रिएक्ट किया है।

सुनील लहरी को फिल्म का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि मुझे फिल्म का ट्रेलर पहले से बेहतर लगा। अभी फिल्म नहीं देखी है तो कुछ क्लैरिटी नहीं है। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि रामायण के तथ्यों के साथ कुछ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्होंने फिल्म को मॉर्डन टच देने की कोशिश की है।

टीवी के रामायण ने निकाली भड़ास

सुनील ने आगे कहा कि मैंने कभी भी भगवान राम को हनुमान के कंधे पर बैठकर तीर चलाते नहीं देखा। हां, एक बार लक्ष्मण ने ऐसा जरूर किया था वो भी हनुमान के आग्रह करने पर। एक्टर ने कहा कि इस फिल्म में भगवान राम को पूरे कपड़े में दिखाया गया। जबकि ऐसा नहीं था। फिल्म में राम सिर्फ भगवा रंग के कपड़े में होते हैं। उन्होंने भगवान राम के ट्रेडिशनल कपड़ों के चार्म को खत्म कर दिया। सुनील ने कहा कि माइथो को वीएफएक्स के साथ ब्लैंड करने की कोशिश की गई। ये एक अच्छा एक्सपेरिमेंट है। लेकिन तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए।

आदिपुरुष के रिलीज होने का इतंजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म में वीएकएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। बड़े पर्दे पर रामायण की कहानी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited