Ramayan में नन्ही सीता माता का रोल अदा करेगी TV की ये स्टार, क्यूटनेस से जीतेगी सबका दिल

Pandya Store Kiara Sadh To Play Young Sita In Ramayan: नितेश तिवारी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की तैयारी में लगे हुए हैं। यूं तो फिल्म के लिए सई पल्लवी को सीता माता के रोल के लिए चुना गया है। लेकिन अब नन्ही सीता का किरदार टीवी की इस एक्ट्रेस की झोली में गिरा है।

'रामायण' में नन्ही सीता माता का रोल अदा करेगी टीवी की ये क्यूट एक्ट्रेस

'रामायण' में नन्ही सीता माता का रोल अदा करेगी टीवी की ये क्यूट एक्ट्रेस

Pandya Store Kiara Sadh To Play Young Sita In Ramayan: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों 'रामायण' की शूटिंग में लगे हुए हैं। उनकी इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। 'रामायण' (Ramayan) के सेट से लारा दत्ता और अरुण गोविल की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। यूं तो 'रामायण' में सीता के किरदार के लिए सई पल्लवी को चुना गया है। लेकिन उनके बचपन को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए टीवी की क्यूट स्टार को मेकर्स ने चुना है। वह क्यूट स्टार कोई और नहीं बल्कि 'पंड्या स्टोर' की नताशा यानी कियारा साध (Kiara Sadh) हैं।
'पंड्या स्टोर' एक्ट्रेस कियारा साध (Kiara Sadh) अभी तक कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। वहीं अब उनकी झोली में नितेश तिवारी की 'रामायण' (Ramayan) गिरी है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, वह बड़े पर्दे पर छोटी सीता का रोल अदा करती नजर आएंगी, जिसे आगे चलकर सई पल्लवी अदा करेंगी। 'रामायण' के सिलसिले में मीडिया ने कियारा साध की मम्मी से भी जुड़ने की कोशिश की, हालांकि उन्होंने इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि कियारा साध (Kiara Sadh) के अलावा नितेश तिवारी की 'रामायण' (Ramayan) में कई टीवी सितारों की एंट्री हुई है। खबर की मानें तो रवि दुबे फिल्म में लक्ष्मण का रोल अदा करते नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन फिल्म में कौशल्या का रोल अदा करती नजर आएंगी। 'रामायण' में मंदोदरी के रोल के लिए साक्षी तंवर का नाम भी सामने आया था, लेकिन उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। इन सबसे इतर फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये साल 2025 में दिवाली तक रिलीज हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited