Ramayan के बाद इस टीवी शो से छाने आ रहा है सागर पिक्चर्स, फैंस ने जाहीर की खुशी

Srimad Bhagvatam: सोशल मीडिया पर रिपोर्ट आ रही है कि सागर पिच्चर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस एक नया शो लेके आने वाला है। रामायण की सफलता को देखते हुए प्रोडक्शन हाउस ने एक बड़ा फैसला लिया है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Srimad Bhagvatam
Srimad Bhagvatam: रामानंद सागर की रामायण 90 के दशक में टीवी पर प्रसारित हुई थी। उस जमाने में इस टीवी सीरियल को देखने के लिए हर कोई अपने कामकाज छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाता था। उस समय हर घर में टीवी नहीं होता था उसके बावजूद लोग दूसरों के घरों में इकट्टा होकर रामायण देखते थे। आज बेशक समय बदल गया है लेकिन इस सीरियल की फैन फॉलोइंग आज भी बरकरार है। अब खबर आ रही है सागर पिक्सचर्स नया शो लेके आने वाले हैं। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।
सोशल मीडिया पर रिपोर्ट आ रही है कि सागर पिच्चर्स एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस एक नया शो लेके आने वाला है। रामायण की सफलता को देखते हुए प्रोडक्शन हाउस ने एक बड़ा फैसला लिया है कि जिसमें वह भगवान कृष्ण पर कोई प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा रामायण के क्रिएटर्स सागर पिच्चर्स एंटरटेनमेंट, भगवान कृष्ण पर फिल्म और वेब सीरीज लाने की तैयारी में हैं। इसमें नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 1971 बनाने वालों का भी सह-निर्माण होगा। ये श्रीमद् भागवत गीता का ऑफिशियल एडॉप्शन होगा। ये एक बड़ा प्रोजेक्ट होगा और इसमें पैन इंडिया स्टारकास्ट होगी। इसमें इंटरनेशनल विएफएक्स कंपनी भी शामिल होगी। अन्य जानकारी के लिए अभी इंतजार करना होगा।

इस खबर के सामने आते ही फैंस उत्साहित हो गए हैं और वह पोस्ट पर जमकर कमेन्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा "सागर पिक्चर्स का जादू देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता!" एक अन्य यूजर ने लिखा "यह सुनकर मैं बेहद रोमांचित हूं, और उनके द्वारा जीवन में लाए गए जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता!"
End Of Feed
अगली खबर